-
उपकेंद्र व जिम्मेदार बन्द कर देते हैं सीयूजी नम्बर
-
सरकार के दावों पर पानी फेर रहे अधिकारी
रायबरेली। एक तरफ प्रदेश सरकार जहां शहरी से लेकर तहसील क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टो से अधिक बिजली आपूर्ति का दावा कर रही है। वहीं डलमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उपकेंद्रों के महज पांच से 6 घण्टे ही बिजली आपूर्ति मिल रही है। सरकार के आदेशों को दरकिनार करते हुए अघोषित कटौती जारी है।
डलमऊ तहसील क्षेत्र के गदागंज उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले थुलरई, गौरा व अन्य फीडरों में अंधाधुंध विद्युत कटौती जारी है। गदागंज उपकेंद्र का सीयूजी नम्बर 8005494309 व अवर अभियंता गदागंज का दूरभाष नम्बर 9453004786 अधिकांश समय बन्द रहता है, जिसके चलते उपभोक्ताओं को कोई भी सही जानकारी तक नही मिल पा रही है।
गदागंज उपकेंद्र के अतर्गत आने वाले गांवों भरसना, सुरसना, बनापार , गौरा ख़सपरी, सन्तपुर, तेलियानी, थुलरई, विनोवापुरी सहित दर्जनों गांवों में लाखों की आबादी को रविवार के दिन से सोमवार शाम समाचार लिखे जाने तक 8 घण्टे भी बिजली आपूर्ति नही मिल पाई है। रविवार रात अंधाधुंध कटौती के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
जगतपुर उपकेंद्र में भी कटौती की स्थिति बदतर बनी हुई है, रविवार रात को पांच घण्टे से अधिक कटौती पर जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने ऊर्जा मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपकेंद्र के अवर अभियंता के माध्यम से भेजा है।
इस सम्बंध में ऊंचाहार के अधिशाषी अभियंता से उनके दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया , मगर उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नही समझा।
- अनुज मौर्य