चरखारी/महोबा , अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद (पंजी.) ने जनपद महोबा की कमान पुनः ब्राम्हण जुगुल किशोर द्विवेदी( मंहत जुगुल भारती) को सौंपते हुए जनपद महोबा का जिलाध्यक्ष बनाया है विदित हो कि श्री द्विवेदी पूर्व में भी संगठन के जनपद जिलाध्यक्ष रह चुके हैं चरखारी नगर के प्राचीनतम मंदिर श्री बटुक भैरवनाथ जी के परिसर में आयोजित सादा समारोह में अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के बुंदेलखंड प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष पंडित भूपत तिवारी जी एवं संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी पंडित संजय त्रिवेदी ने चरखारी आकर पंडित जुगुल किशोर द्विवेदी को संगठन के जिला अध्यक्ष का मनोनयन पत्र सौंपा, जुगुल किशोर द्विवेदी की संगठन के प्रति निष्ठा एवं समर्पण को देखते हुए एवं संगठन को गति प्रदान करने के लिए अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.परिषद को विश्वास है कि श्री द्विवेदी अपने अथक परिश्रम एवं अनुभव से परिषद को आगे बढ़ाने तथा ब्राह्मण समाज में एकता स्थापित कर उनके अंदर सुरक्षा व सहयोग की भावना पैदा करने में सक्षम होगे। इसी के साथ संगठन ने महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष खरेला निवासी पंडित निरूपम तिवारी जी को मनोनीत किया गया है बैठक में सर्वप्रथम भगवान श्री परशुराम जी का पूजन माल्यार्पण होने के उपरांत जनपद महोबा की जिला कार्यकारिणी के उपस्थित सदस्यों का फूल माला एवं परिषद का गमछा पहना कर सम्मान किया गया प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी का जनपद महोबा के वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्यों द्वारा फूल माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया बैठक को मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष भूपत तिवारी जिला अध्यक्ष महंत जुगुल किशोर द्विवेदी संजय त्रिवेदी रविंद्र पाठक एवं महिला जिलाध्यक्ष निरुपम तिवारी द्वारा संबोधित किया गया, बैठक में संरक्षक मंडल के रामसागर अवस्थी रविंद्र पाठक उमेश पाठक अशोक महाराज के साथ योगेश पाठक रमन किशोर गोस्वामी राकेश थापक धनीराम तिवारी हनुमान शुक्ला प्रशांत मिश्रा वीरेंद्र शास्त्री प्रमोद चौबे चिंताहरण तिवारी राजेंद्र दीक्षित नरेंद्र नायक अनूप कुमार गुरुदेव आलोक शर्मा संजीव अवस्थी पुष्पेंद्र पाराशर धीरू मिश्रा निर्पेंद्र मिश्रा बृजेश रावत रामराज तिवारी श्याम स्वरूप चौबे राजेश कुमार पांडे कमलेश तिवारी अन्नू तिवारी राजेश मिश्रा सहित लगभग एक सैकड़ा ब्राह्मण बंधुओं की उपस्थिति रही।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद में पुनःजिलाध्यक्ष बनाए गए जुगुल किशोरद् विवेदी
Click