पूरा देश भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की आज जन्म शताब्दी मना रहा है। ज्यादातर लोगों विशेषकर नई पीढी को पता ही नहीं होगा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का कुलपहाड से रिश्ता नाता रहा है। बुंदेलखंड के जाने माने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवानदास बालेन्दु के छोटे बेटे शरद अरजरिया की बेटी दीप्तिजा की शादी अटलबिहारी वाजपेयी के परिवार में हुई है। मई 2001 में जिस समय यह शादी हुई उस समय अटलबिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे एवं वह स्वयं इस शादी में वर वधू को आशीर्वाद देने ग्वालियर आए थे।
दीप्तिजा की शादी अटलजी के पारिवारिक बडे भाई सदाबिहारी वाजपेयी के बेटे पंकज मिश्रा से हुई थी। वाजपेयी जी के एक बहनोई हरपालपुर स्टेशन मास्टर व एक बहनोई चरखारी में पोस्टमास्टर भी रहे हैं। कुलपहाड के ही वरिष्ठ पत्रकार रहे राकेश कुमार अग्रवाल ईटीवी न्यूज चैनल में बतौर रिपोर्टर बांदा में कार्यरत थे। तब नानाजी देशमुख के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री वाजपेयी दो दिन के दौरे पर चित्रकूट आए थे उनके कार्यक्रम की कवरेज के लिए मैं स्वयं गया था। दूसरे दिन प्रधानमंत्री का गनीवां का दौरा था। मैं शारीरिक रूप से दिव्यांग हूं एवं बैसाखियों के सहारे चलता हूं।
गनीवां में मैं जब कवरेज कर रहा था तभी प्रदर्शनी का अवलोकन करने आए वाजपेयी जी की नजर मुझ पर पडी उन्होंने बैसाखियों के सहारे एक हाथ में चैनल का गनमाईक लिए खडे एक लडके को देखा तो चलकर मेरे पाए आ गए थे एवं उन्होंने मेरे पैर के बारे में पूछने के अलावा , पत्रकारिता को कैरियर बनाने समेत कुछ मुद्दों पर तीन चार मिनट बात की थी। उस समय पूरा मीडिया , प्रधानमंत्री का सुरक्षा अमला व आयोजक सभी भौचक होकर देख रहे थे क्योंकि वाजपेयी जी स्वयं चलकर स्वत: मेरे पास आ गए थे।
ऐसे संवेदनशील प्रधानमंत्री को मेरी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
अटल जी का कुलपहाड से खास रिश्ता है
Click