पूरा बाजार हुआ सीज, कोरोना पेशेंट की संख्या हुई तीन
कुलपहाड़ ( महोबा )कुलपहाड़ में एक अधेड सब्जी विक्रेता के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद नगर का पूरा बाजार सीज कर दिया गया है। नगर में कोरोना पीड्तों की संख्या तीन हो गई है।
नगर के ६५ वर्षीय सब्जी विक्रेता कई दिनों से बुखार से पीडित था उसको उपचार के लिए झांसी ले जाया गया था। जहां जांच के उपरान्त उसे कोरोना पाजिटिव पाया गया। नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तीन हो जाने पर करीब आधा नगर सहित मुख्य बाजार को कन्टेनमैंट जोन घोषित कर दिया गया है।
सब्जी विक्रेता को करीब एक सप्ताह पूर्व तबियत बिगड़ जाने पर झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था जहां उसकी जांच होने पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिसकी सूचना झांसी प्रशासन के द्वारा महोबा जिला प्रशासन को दी गई। जिस पर उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ मोहम्मद अवेश के द्वारा मोहल्ले में पहुंचकर संक्रमित व्यक्ति के घर से 250 मीटर के एरिया को बैरिकेडिंग कर सीज कर दिया गया है। जिससे अब मेन मार्केट सहित नगर के आधा दर्जन वार्ड कंटेनमेंट जोन बन चुका है।
उप जिला अधिकारी मोहम्मद अवेश ने कंटेनमेंट जोन में घूम रहे बाइक सवारों एवं पैदल चहल कदमी कर रहे लोगों को रोक कर उनके चालान काटे और प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु यादव को निर्देशित किया कि कंटेनमेंट जोन में पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए और कोई भी व्यक्ति कंटेनमेंट एरिया में घूमता नजर नहीं आना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति रोकने पर नहीं मानता है तो तत्काल उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराएं।
इस मौके पर तहसीलदार सुबोध मणि शर्मा,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत निर्दोष कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अवध सिंह, प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु यादव सहित पुलिस बल मौजूद रहा।