अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पुलिस टीम ने किया भण्डाफोड, चेकिंग के दौरान 15 अभियुक्त गिरफ्तार

19

अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए हुए पाइपों सहित घटना में प्रयुक्त वाहन किए गए बरामद।

महोबा , पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा जनपद में शीत ऋतु के दौरान शातिर चोरों के सक्रिय होने व उनके द्वारा एवं उनके गिरोह द्वारा शीतऋतु में पड़ने वाले घने कोहरे व ठण्ड का लाभ लेकर चोरी एवं नकबजनी की घटना को रोके जाने के दृष्टिगत जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने मुखबिर तंत्र को विकसित करते हुए थाना क्षेत्र में रात्रि में प्रभावी गस्त किये जाने के निर्देश दिए गए थे।

प्राप्त निर्देशों पर शनिवार को थाना कोतवाली नगर व थाना अजनर की संय़ुक्त पुलिस टीम को रात्रि गश्त के दौरान भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे परियोजना में लगने वाले कीमती पाइप चोरी करने वाले शातिर गिरोह के थाना अजनर क्षेत्र में सक्रिय होने व कीमती पाइप को ट्रक में लादकर थाना श्रीनगर क्षेत्र से महोबा की तरफ आऩे की सूचना पाप्त हुई।

प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर व थाना अजनर की संयुक्त पुलिस टीम ने पुलिस लाइन तिराहे का पास छतरपुर रोड पर बने रेलवे ओवर ब्रिज के पास वाहनों की चेकिंग आरम्भ कर दी तभी एक चार पहिया स्विफ्ट डिजायर कार तेजी से आगे आई जिसे रोका गया। रोकी गई स्विफ्ट डिजायर कार के पीछे एक डी.सी.एम. ट्रक व उसके पीछे एक अर्टिगा कार सफेद रंग की आ गई जिन्हे सभी पुलिस फोर्स की मदद से रुकवाकर तीनों वाहनों को रोड के किनारे खड़ा कर वाहनों की सघन चेकिंग की गई तो डी.सी.एम. ट्रक यूपी 72 टी 3348 में 9 लोहे के पाईप कीमत 1 लाख 80 हजार जिन पर अग्रेजी में रश्मि एक्यूवा 200 एम एम अंकित है जिसको बरामद करते हुए कुल 15 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया। करीब 33 लाख रुपये की कीमत के वाहनों के प्रपत्र मौजूद न होने पर सभी वाहनों को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।

पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग लोहे के पाइपो की चोरी करते हैं, इस समय साथ में पूरी टीम है, हम लोग कार से घूम घूम कर रैकी करते हैं जिस साइड पर लोहे के पाईप पड़े हुये हैं वहां पूरी टीम मिलकर लोहे के पाइप को डीसीएम ट्रक में मौका पाकर रात्रि मे सूनसान इलाके से लोड कर देते हैं और सारा माल ले जाकर पाईपों के साइज के अनुसार पांच-पाच हजार रु. प्रति पाईप के हिसाब से राहुल यादव पुत्र उदयराज यादव निवासी मधुपुरा थाना मुगराबादशाहपुर जिला जौनपुर को बेच देते हैं।

इन चोरी किये हुये पाइपों को बेचने से जो रुपया मिलता है वह हम सभी लोग आपस मे बराबर बराबर हिस्से के मुताबिक बांट लेते हैं हम लोग पहले भी कई जगह से पाइपों की चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने उस्मान पुत्र मुन्ना खान उम्र 23 वर्ष निवासी जटपुर वेलथरा थाना वेहटा मुसावर जनपद उन्नाव उ.प्र. हाल पता गोपालपुर थाना तीमारपुर उत्तर पश्चिम दिल्ली, प्रवीण पुत्र सर्वेश मिश्रा उम्र 31 वर्ष निवासी रसूलपुर थाना कासिमपुर जिला हरदोई, घनश्याम तिवारी पुत्र नन्द किशोर तिवारी उम्र 36 वर्ष निवासी थाना कल्याणपुर जनपद कानपुर नगर, दीपू सिंह पुत्र मलखान सिंह पवांर उम्र 28 वर्ष निवासी वहलोलपुर थाना कासिमपुर जिला हरदोई, प्रियेस कुमार पुत्र विजय यादव उम्र करीब 21 वर्ष निवासी सकरौर थाना वेल्दौर जनपद खगड़िया बिहार, नितेश कुमार पुत्र चन्द्र किशोर यादव उम्र 20 वर्ष निवासी सकरोर थाना वेल्दौर जिला खगड़िया बिहार, विकाश कुमार पुत्र दुलार चन्द्र गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी ढाड़ी थाना वेल्दौर जिला खगड़िया बिहार, एमपी कुमार पुत्र दुर्वल राम उम्र 20 वर्ष निवासी चकरमनिया थाना वेल्दौर जनपद खगड़िया बिहार, सूरज कुमार पुत्र उमेश ऋषिदेव मांझी उम्र 20 वर्ष निवासी महुवा बाजार मलौधा थाना वसनाटी जिला सहरसा बिहार, अमोद यादव पुत्र चरित्तर यादव उम्र 20 वर्ष निवासी सकरौर थाना वेल्दौर जनपद खगड़िया बिहार, नारद राम पुत्र महेश्वर राम उम्र 31 वर्ष निवासी हनुमान नगर थाना वेलेदौर जनपद खगड़िया बिहार, अनोज कुमार पुत्र नागौशाह उम्र 22 वर्ष निवासी कुम्हरैली थाना वेल्दौर जनपद खगड़िया बिहार, औरंगजेब पुत्र हसन उम्र 22 वर्ष निवासी माड़र थाना मुरकाही जिला खगड़िया बिहार, मुकीम पुत्र मो. रईस उम्र 32 वर्ष निवासी खोड़ा कालोनी गाजियाबाद, अबू बकर पुत्र सिराजुद्दीन उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया है जबकि राहुल यादव पुत्र उदयराज यादव निवासी मधुपुरा थाना मुगरा बादशाहपुर जिला जौनपुर वांछित है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click