जीएसटी अधिकारियों के अफवाहों के बीच भय में जी रहे व्यापारी

36

रायबरेली। वस्तु एवं सेवा कर विभाग द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे अभियान के डर से व्यापारियों में भय का माहौल व्याप्त है।

व्यापारियों में जीएसटी अधिकारियों का भय इस कदर व्याप्त है कि वह दुकानों के आसपास मंडराते हुए नजर तो आते हैं लेकिन डर के मारे अपनी दुकानों का शटर नहीं खोलते ऐसे में अफवाहों का दौर भी गरम दिखाई पड़ता है।

अफवाह इस कदर हावी है कि कोई बता दे कि जीएसटी के अधिकारी वहां पहुंचे हैं और जल्द ही कस्बे में प्रवेश करने वाले हैं जो दुकानें खुली हुई भी होती हैं। धड़ाधड़ उनके शटर भी गिर जाते हैं।

वैवाहिक सीजन होने के चलते व्यापारियों में भय के चलते व्यापार पूरी तरह ठप हो गया है उसका कहना है कि कुछ सालों पहले कोरोना की मार से वह उभर भी ना पाया था कि अब जीएसटी वस्तु एवं सेवा कर द्वारा प्रदेश भर में डाले जा रहे छापे से उसका व्यवसाय चौपट होता जा रहा है।

ऐसे में व्यापारीयों का कहना है कि व्यापार को लेकर चल रही अफवाह एवं भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रशासन एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को आगें आना चाहिए और भय का जो माहौल व्यापारियों में पैदा किया जा रहा है उसे दूर किया जाना चाहिए, ताकि सभी व्यापारी भय मुक्त होकर अपनी दुकानों को खोल सके और व्यापार को पूर्व की भांति संचालित करते थे।

  • विमल मौर्य
Click