अफ़सरों की लापरवाही से पंचायत चुनाव में सास-बहू ने आमने-सामने पर्चा दाखिल किया

65

नामांकन के आख़िरी दिन ज़िपं सदस्य प्रत्याशी का नाम वोटर लिस्ट में जुड़ने पर किया नामांकन,

बोलीं- नाम वोटर लिस्ट से हटने को एक ‘साजिश’ है,

वाराणसी। राजातालाब/रोहनियाँ (08/04/2021) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पंचायत चुनाव 2021 आराजी लाईन ब्लाक सेक्टर 2 की एक महिला प्रत्याशी का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया था और ये घटना चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद हुई। हैरानी वाली बात ये है कि कचनार गाँव निवासी शांति देवी पत्नी भोला नाथ पटेल को इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। इस मामले में एसडीएम राजातालाब से शिकायत भी किया गया था।

ऐसा करने वाले ज़िम्मेदारो के खिलाफ चुनाव आयोग ले एक्शन- राजकुमार गुप्ता

स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने कहा है कि वो वोटरलिस्ट में हेराफेरी कि शिकायत पूर्व में कई बार आलाधिकारियों से किया था लेकिन आजतक कुछ नहीं हुआ वोटर्स के बिना जानकारी के उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया जा रहा है। जबकि वोटरलिस्ट में दो दर्जन से अधिक लोगों का दो जगह नाम अंकित है साथ ही कई मृतकों के नाम आज भी वोटरलिस्ट में चले आ रहे हैं राजकुमार ने कहा है कि वोटरलिस्ट की शुद्धता की जाँच किया जाए ताकि निष्पक्ष चुनाव हो सके। हम इस मामले में जल्द ही जिम्मेदारो के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की शुरुआत करेंगे।

शांति देवी ने प्रत्याशियों का नाम वोटर लिस्ट से हटने को एक ‘साजिश’ करार दिया है, कहा कि मेरा नाम कटने से बुधवार को बहू संजू सिंह पटेल के नाम से नामांकन दाखिल किया गया और नामांकन के आख़िरी दिन वोटरलिस्ट मेरा नाम लिस्ट में जुड़ने पर मैंने भी नामांकन दाखिल कर दिया है अब बहू का पर्चा वापस लिया जाएगा। लेकिन एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने बताया है कि वोटर्स का नाम हटाने में हमारी कोई साजिश नहीं है, बल्कि प्रत्याशियों को ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है भी या नहीं।

धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी

Click