अब भूतों की भी तनख्वाह कटेगी,चक्कर मे पड़ गए न आप पढ़ें पूरी खबर

278

जब मृतक सफाईकर्मी के मई माह का वेतन रोकने का आदेश अधिकारियों ने कर दिया जारी।

जिस सफाई कर्मी का संसार से ही दाना पानी उठ चुका! उसे उसके गैरजिम्मेदाराना शैली पर विभाग से जारी किया गया पत्र

सफाईकर्मी की लापरवाही के कारण ड्यूटी पर ना पहुंचने पर ट्रेजरी से वेतन रोकने की सूचना भी अफसर को पत्र से भेजा गया

रायबरेली

जिस व्यक्ति का संसार से ही दाना पानी उठ गया और वह अपने परिवार को छोड़कर हमेशा – हमेशा के लिए विदा हो गया। अब क्या कहें मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली अभिषेक गोयल के आदेश का।आखिर सम्बंधित मृतक के आदेश का अधिकारी कैसे पालन करेंगे । खैर यह तो ठहरे अधिकारी। अब इनके अधीनस्थों को कौन समझाए जो यह पत्र टाइप किए हैं उसके बाद उनको कौन समझाए जो ये मृतक की अनुपस्थिति की जानकारी जुटाये हैं। इन्होंने अपने आदेश में चार सफाई कर्मियों को वेतन रोक देने का आदेश दिया है। जिसमें से श्री बाल कुमार, कार्यरत राजस्व ग्राम बनईमऊ, विकास खण्ड खीरो ।इनका स्वर्गवास 13 अप्रैल 2021 को हो गया है। जबकि 25/05/2021 को जारी पत्र में मृतक को सूचना दी गई है कि आपका मई 2021 का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका जा रहा है । साथ ही अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है। मृतक पर आरोप है कि ग्राम पंचायत में उपस्थित ना होने के संबंध में। साथ ही दो दिन के भीतर अपना तथ्यात्मक तर्क स्पष्टीकरण पत्र प्राप्त होने के बाद दो दिवसों में, खंड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने की भी बात कही गई। बकायदा पत्रांक संख्या 165 एसटी- मु.0वि0अ0 / 2021-22 को जारी आदेश कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली के कर्मचारियों की जिम्मेदारी बकायदा बयां कर रहा है। बाकायदा इसकी प्रतिलिपि वरिष्ठ कोषाधिकारी रायबरेली, जिला पंचायत राज अधिकारी रायबरेली, संबंधित खंड विकास अधिकारी रायबरेली को भी भेजी गई है अब तो गैर जिम्मेदारी और लापरवाही की हद हो गई।

अनुज मौर्य /मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Click