अमरपाल मौर्य का एन्टी गुंडा-गुंडी सेल बना प्रदेश में चर्चा का विषय

123

रायबरेली। चुनावी दौर में सफेदपोशो द्वारा तरह तरह के बयान देने के मामले तो सामने आते हैं लेकिन ऊंचाहार विधानसभा इस समय एक ऐसे मुद्दे को लेकर चर्चा में बनी हुई है जिस पर जनता का रुझान भी है और जनता ही उसको प्रचारित प्रसारित करने का भी काम कर रही है। दरअसल भाजपा ने ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश के महामंत्री अमरपाल मौर्य को अपना प्रत्याशी बनाया। जैसे ही प्रत्याशी की घोषणा हुई अमरपाल मौर्य ने एंटी गुंडा गुंडी सेल की स्थापना करके एक टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिया। जिसमें जबरन जमीन कब्जा करने वाले झूठे मुकदमे में फंसाने वाले, गरीबों निर्बलों को दबाने वालों, महिलाओं व लड़कियों के साथ अभद्रता करने वालों सहित अराजक तत्वों पर कार्रवाई की बात कही गई है ।यह गुंडा गुंडी सेल केवल ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में ही चर्चा का विषय नहीं है बल्कि आसपास के जनपदों में भी यह चर्चा का विषय बनी हुई है। महज एक सप्ताह के अंदर लगभग डेढ़ सौ से अधिक शिकायतें उस टोल फ्री नंबर पर दर्ज हो चुकी हैं।

भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के तुरंत बाद ही भाजपा प्रत्याशियों अमरपाल मौर्य एक गुंडा गुंडी सेल की स्थापना कर दी हैंऔर एक टोल फ्री नंबर भी जारी करके पीड़ितों को अपनी शिकायत दर्ज कराने की बात कही 1 सप्ताह के भीतर डेढ़ सौ से अधिक शिकायतें सपा प्रत्याशी के खिलाफ एंटी गुंडा गुंडी सेल में आ चुका है अमरपाल मौर्य बताते हैं कि ऊंचाहार क्षेत्र में सपा विधायक गुंडों को पाल रखा है और उन्हें गुंडों से वह निर्बल व कमजोर लोगों की जमीनों को जबरदस्ती हड़प लिया है कुछ शांति प्रिय लोगों पर फर्जी तरीके से मुकदमा लिखवा दिया है इस तरह उनके गुंडे क्षेत्र में अराजकता का माहौल पैदा कर दिए हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click