मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
बीते दिनों कई जिलों में शुक्रवार की नमाज के बाद हुए प्रदर्शन व उपद्रव को देखते हुए इस जुमे को भी जिले भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।
जिला प्रशासन के निर्देश पर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट विभिन्न क्षेत्रों में तैनात रहे तो अफसर लगातार मूवमेंट करते रहे। नगर की टाटशाह जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के दौरान पुलिस बाहर मुस्तैद रही। सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी व सीओ सिटी ने विभिन्न क्षेत्रों में पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा का जायजा लिया।डीएम नीतिश कुमार ने बताया कि सभी जगह जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात है। जिले भर में शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज अदा की गई है।धर्मगुरुओं से लगातार संवाद बना हुआ है। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि जिले में बराबर सौहार्द बना हुआ है।उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था पर लगातार निगाह रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि अयोध्या की गंगा जमुनी तहजीब सबके लिए मिसाल है।जुमे की नमाज के दौरान जिले भर में कहीं से प्रदर्शन आदि की सूचना नहीं है।
Byte 1 नीतिश कुमार डीयम अयोध्या
Byte2 -शैलेश पाण्डे, एसएसपी अयोध्या
अयोध्या जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नवाज की गई अदा
Click