रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बाँदा—जिलाधिकारी बांदा आनन्द कुमार सिंह द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई घटना के दृष्टिगत जनपद बांदा में पूर्ण सतर्कता बरती जाये तथा ऐसे माफियाओं को चिन्हित किया जाये, जो पिछले कई सालों में शराब के अवैध कारोबार में पकड़े गए हैं। साथ ही साथ उन पर जो मुकदमे पूर्व में चल रहे हैं उसमें सही ढंग से पैरवी की जाए। जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपालों की टीम बनाकर एैसे लोगों को चिन्हित कराये जो शराब के अवैध कारोबार से जुड़े है। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि उनके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति न ही अवैध शराब/मदिरा बना रहा हो और न ही कहीं से लाकर बेच रहा हो। क्षेत्रीय लेखपाल का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाये कि अवैध शराब बनाने वालो को चिन्हित कर उसकी सूचना अपने क्षेत्र के उपजिलाधिकारी को उपलब्ध कराये ताकि उन पर समय से कार्यवाही की जा सके।
जिला आबकारी अधिकारी यह सुनिश्चित करायें कि कोई वैध ठेकेदार नकली शराब बनाकर वैध दुकान में न बेचे।
अवैध शराब के उत्पादन/ब्रिकी के सम्बन्ध में यदि कोई भी व्यक्ति गोपनीय सूचना देना चाहे तो निम्न नम्बरों पर सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम/पता गोपनीय रखा जायेगा।
1-आयुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल बांदा-9454417497
2-जिलाधिकारी, बांदा-9454417531
3-जिला आबकारी अधिकारी, बांदा-9454465679