राजातालाब लॉ कालेज रोड पर अवैध कब्ज़ों पर चलेगा बुलडोज़र

125

PWD के बार- बार नोटिस के बावज़ूद नहीं हटाए अवैध कब्जे

वाराणसी। राजातालाब के कचनार गाँव स्थित ला कालेज रोड है। जहां लंबे समय से स्थानीय दुकानदारों ने रोड को स्थाई और अस्थाई कब्जा कर रखा है। जिसके बारे पीडब्ल्यूडी की ओर से कई बार नोटिस जारी किया गया। मगर अतिक्रमणकारियों ने ध्यान नहीं दिया। जिस पर अब पीडब्ल्यूडी ने सख्ती बरतने का फैसला लिया है।

इस बारे शुक्रवार को मुनादी करवाकर खुद स्थाई और अस्थाई तौर पर अतिक्रमण किए रोड से अवैध क़ब्ज़ा अतिक्रमण हटाने को सचेत किया जा रहा है। जिनको पाँच दिन का समय दिया है, अन्यथा पीडब्ल्यूडी प्रशासन बुलडोज़र चलाएगा। जिसके हर्जे- खर्चे के अतिक्रमणकर्ता खुद जिम्मेदार होंगे।

ला कालेज रोड पर 35 से 40 स्थानीय अतिक्रमणकारियों ने सड़क की छोड़ी गई पटरी की जगह को काफी सालों से कब्जा कर रखा है। जहां से पब्लिक को आवागमन में काफी परेशानी होती हैं। कई बार पीडब्ल्यूडी प्रशासन के पास इसकी शिकायत पहुंची।

ऐसे अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया। मगर उसके बाद मामला ठंडे बस्ते में डालने के सिवाय कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब पीडब्ल्यूडी प्रशासन ऐसे अतिक्रमणकारियों की मनमानी के खिलाफ सख्त हो गया है। नोटिस के बाद मुनादी करवाने का फैसला लिया है। ताकि बुलडोज़र चलाते समय कोई अतिक्रमणकर्ता नोटिस नहीं मिलने का बहाना न बनाए।

इसमें जिस अतिक्रमणकर्ता ने एक फीसदी भी कब्जा कर रखा होगा, वह भी अतिक्रमण हटाओ के दायरे में आएगा। इसलिए अतिक्रमण हटाने से पहले अतिक्रमणकारियों को मुनादी करा कर सचेत कर दिया है।

राजकुमार गुप्ता

Click