अवैध रूप से चला रहे क्लीनिक संचालकों पर आखिर कब होगी कार्यवाही

93

डलमऊ रायबरेली

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों डलमऊ उपजिलाधिकारी सविता यादव व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ के प्रभारी डॉ विनोद कुमार सिंह चौहान मुराई बाग के पड़वानाला के समीप संचालित क्लीनिकों में छापेमारी की थी, छापेमारी के दौरान स्वरित मेडिकल हॉल के संचालक व वहीं समींप में बिना नाम के संचालित हो रही एक अन्य क्लीनिक संचालक के पास होम्योपैथ की डिग्री मिली, जबकि वह दोनो एलोपैथ का उपचार कर रहे थे । उपजिलाधिकारी ने क्लीनिक संचालकों से तीन दिनो में स्पष्टीकरण व क्लीनिक संचालन के अभिलेख देने के सख्त निर्देश दिए थे । जिसका स्पष्टीकरण देने की समय सीमा समाप्त हो गई, लेकिन क्लीनिक संचालकों ने स्पष्टीकरण नहीं दिया वहीं लगातार क्लीनिक संचालक धड़ल्ले से क्लीनिक चलाते नजर आ रहे हैं एसडीएम के निर्देश के बावजूद क्लीनिक संचालक बेखौफ मुख्य मार्ग के किनारे बैठकर क्लीनिकों का संचालन कर रहे हैं। वहीं लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक संचालकों पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई इस बाबत डलमऊ सीएचसी प्रभारी डा विनोद कुमार सिंह चौहान से पूछे जाने पर बताया कि क्लीनिक संचालक स्पष्टीकरण देने के बजाए बचने के लिए जुगाड़ तलास रहे थे सोमवार को क्लीनिक संचालकों ने होम्योपैथ की डिग्री की फोटो कांपी भेजी थी लेकिन होम्योपैथ की डिग्री की आड़ में यह लोग एलोपैथ का उपचार कर रहे थे क्यों कर रहे थे इसका लिखित जबाब नहीं दिया। जिससे क्लीनिक संचालकों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र डलमऊ कोतवाली भेज दी गई है जल्द कार्यवाही करवाई जाएगी।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Click