लालगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के चंदूलाल का पुरवा मजरे अंबारा पश्चिम गांव में रविवार की शाम मवेशी चराने गए बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए। परिवारीजनों ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
गांव निवासी अनिल (17) पुत्र रामलाल, प्रदीप (15) पुत्र इंदल व सौरभ (8) पुत्र भारत गांव से बाहर नसीरपुर गांव स्थित भट्टे के निकट मवेशी चराने गए थे। जबकि गांव के ही सचिन (15) पुत्र रजोल, प्रीति (16) व आरती (18) पुत्री रामलाल, सरवन (17) पुत्र रामबहादुर, मिथुन (16) पुत्र भगवानदीन पास के खेत मे धान की रोपाई कर रहे थे। तभी बूंदाबांदी की बीच तेज कड़कड़ाहट के साथ आसमानी बिजली की चपेट में आकर आठों बच्चे झुलस गए।
आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां अनिल व प्रदीप की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
- संदीप कुमार फिजा