रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी
बांदा— कोरोना काल में आक्सीजन लेबल कम होने और सांस लेने में दिक्कत परेशानी होने के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिला अस्पताल में एक वृद्ध महिला और एक वृद्ध की मौत हो गई। परिवार के लोगों का कहना है कि आक्सीजन नहीं मिल पाने के कारण उनकी मौत हुई है।
पैलानी थाने के चैकी पुरवा गांव निवासी हरीप्रसाद (60) और रामप्यारी पत्नी रघुनाथ निवासी सिंधनकलां को जिला अस्पताल में सांस लेने में दिक्कत होने पर भर्ती कराया गया था। अस्पताल में भर्ती होने के बाद चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया। लेकिन आक्सीजन लेबल सामान्य नहीं हुआ और दोनो की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि चिकित्सकों ने आक्सीजन उपलब्ध नहीं कराई, इसकी वजह से उनके मरीजों की मौत हो गई। गौरतलब हो कि जिला अस्पताल में आक्सीजन की कमी की बदौलत अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना काल में जिस तरह से लोगों का आक्सीजन लेबल कम हो रहा है, ऐसी हालत में आक्सीजन जिला अस्पताल में मौजूद होना चाहिए। लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि एकबारगी मरीजों की संख्या में इजाफा हो जाने के कारण आक्सीजन का कुछ संकट जरूर हो जाता है। यह भी बताया कि जिला अस्पताल के वार्डों में आक्सीजन पाइप लाइन बिछी हुई है, उन्हीं के जरिए भी आक्सीजन उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।