रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी
बांदा। कोरोना काल में श्वांस रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिला अस्पताल में सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती हुए 9 मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों के परिजनों ने जिला अस्पताल में आक्सीजन न मिलने से मौत होना बताया है। जबकि सीएमओ आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने का दम भरते नहीं थक रहे।
कोरोना महामारी के दौर में आक्सीजन को लेकर महानगरों तक में हायतौबा मची हुई है। एयरलिफ्ट के जरिए आक्सीजन मंगवाई जा रही है। जिला अस्पताल में भी हालात ठीक नहीं हैं। सांस लेने में दिक्कत होने से मौत का सिलसिला लगातार जारी है। सांस लेने में दिक्कत होने पर जिला अस्पताल में भर्ती गिरवां थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी रामचरन (80) पुत्र शिवचरन, पैलानी निवासी सुदामा (50) पत्नी गोरेलाल, स्वराज कालोनी निवासी मुन्नी देवी (70) पत्नी विक्रम, रहुनिया निवासी उमाशंकर (60) पुत्र चुन्ना लाल, अलीगंज निवासी श्रद्धा सिंह (45) पत्नी मोयो सिंह, मुन्नी देवी (55) पत्नी राजाभइया, रामनगर निवासी तुलसी बाई (72) पत्नी केदार, सर्वोदय नगर निवासी राजबली (69) पुत्र विजय बहादुर और बबेरू निवासी शीला (68) पत्नी विजय किशोर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि आक्सीजन उपलब्ध न होने के कारण मौत हुई है।
ऑक्सीजन न मिलने से बांदा में 9 लोगों की मौत
Click