आखिर इस भ्रष्टाचार पर सबकी बोलती क्यों है बंद

58

कागज में सब ठीक-ठाक रिपोर्ट लगी ओके धरातल पर दम तोड़ रहा है सामुदायिक शौचालय मामला मांधाता विकासखंड का नूरपुर गांव का।

स्वच्छ भारत मिशन अभियान को रसातल में डाल रहे हैं प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी।

पंचायत राज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी केवल रुपया खारिज करने में है माहिर धरातल पर जांच करने कि नहीं है हिम्मत कर सकें निष्पक्ष जांच।

बड़का जिला प्रतापगढ़ के ग्राम प्रधानों पंचायत सचिवों एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता की बांनगी बनी मांधाता ब्लॉक।

मोदी योगी सरकार के मिशन को रसातल में डाल रहे हैं कुर्सी पर बैठे जिम्मेदार अधिकारी।

लूट खसोट के आगे सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं अधिकारी कर्मचारी प्रधान के द्वारा संचालित समस्त योजनाएं धरातल पर दम तोड़ रही है।

केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा एवं स्वच्छ भारत मिशन अभियान धरातल पर टांय टांय फिस नवागंतुक खंड विकास अधिकारी मांधाता श्रुति शर्मा से गांव के लोगों की उम्मीद क्या पूर्व अधिकारियों की भांति यह भी चलाएं गी मांधाता ब्लॉक या मोदी योगी सरकार के मिशन को आगे बढ़ाएंगी खंड विकास अधिकारी महोदया श्रुति शर्मा मांधाता के ग्राम प्रधानों का लच्छेदार भाषण अधिकारियों के ऊपर दबाव जारी सूत्र।

आखिर इस भ्रष्टाचार पर सबकी बोलती क्यों है बंद
भ्रष्टाचार से संबंधित मांधाता ब्लॉक की खबर अगले दिन प्रसारित

रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

Click