आखिर क्यों ऊंचाहार कोतवाल के खिलाफ धरने पर बैठना पड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी को

854

ऊंचाहार रायबरेली-कोतवाली में उस समय हड़कंप मच गया जब जिले से भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली गेट के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गई हालांकि कोतवाल के कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया

रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी अचानक कोतवाली पहुंच गई और कोतवाली गेट के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गई उन्हें धरने पर बैठा देख पुलिस के हाथ-पाथ फूल गए श्रीमती चौधरी ने आरोप लगाया कि काफी दिनों से वह लगातार कहते-कहते थक गई हैं लेकिन फरियादियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है किसी भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है पुलिस हर मामले में केवल रिश्वत ढूंढती है साथ ही आरोप लगाया कि एनटीपीसी में कार्य करने वाले मजदूर गेट पास के नवीनीकरण के लिए पुलिस के पास वेरिफिकेशन के लिए जाते हैं तो पुलिस उनसे पांच सौ रुपए लेती है साथ ही कहा कि हाल में ही कंदरावां ग्राम सभा में लगी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ा गया जिसमें अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने आगे आरोप लगाया कि पूरे क्षेत्र में नशे का कारोबार पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहा है यहां की युवा पीढ़ी नशे में बर्बाद हो रही है कहा की किसी भी मामले में कोतवाल को फोन करो तो कोतवाल कार्रवाई नहीं करते हैं अब जब एक जिला पंचायत अध्यक्ष की बात को कोतवाल कितनी गंभीरता से लेते हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है भाजपा शासन काल में भाजपा के ही जिला पंचायत अध्यक्ष की बात को नहीं सुनी जा रहा है उन्हें छोटे-छोटे मामलों के लिए धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है

अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Click