आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा

26

रायबरेली। लोक सभा प्रभारी व दर्जा प्राप्त मंत्री वीरेन्द्र तिवारी ने विधान सभा बछरावां के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी जिसके बाद सभी उपस्थित लोगो ने तहरी भोज का आनन्द उठाया।

गुरूवार को महराजगंज स्थित ओपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में विधानसभा की संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे लोकसभा प्रभारी वीरेन्द्र तिवारी ने उपस्थित पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव हेतु एक एक बूथ को मजबूत करने व एकजुट होकर भाजपा के हाथों को मजबूत करने की बात कही। इस दौरान तहरी भोज का भी आयोजन किया गया।

श्री तिवारी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों का परिचय लेते हुए सभी से लोक सभा के चुनाव हेतु अभी से जुट जाने के निर्देष दिये। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामदेव पाल, पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, अनुभव कक्कड़, जन्मेजय सिंह , विजय बाजपई, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, राजाराम त्यागी, चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू, महिला जिलाध्यक्ष सुधा अवस्थी, मण्डल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, ब्लाक प्रमुख शिवगढ़ कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह, रमेश अवस्थी, मातादीन पासी, सरोज गौतम,शरद सिंह, जीबी सिंह, राघवेन्द्र सिंह, पंकज श्रीवास्तव सहित दर्जनों भाजपा नेता उपस्थित रहे।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click