आजाद शक्ति सेवा संगठन जारी रखेगा अपनी मुहिम : एडवोकेट गोविंद चौहान

17

रायबरेली। आज दिनांक 14 अप्रैल 2020 को वैश्विक महामारी के समय में जब पूरा विश्व इसकी चपेट में है तब भारत देश में इससे बचाव के बहुत उत्तम प्रयास किए जा रहें हैं। सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं और उनके कारण ही इस महामारी को फैलने से रोका जा पा रहा है। रायबरेली में आजाद शक्ति सेवा संगठन के द्वारा लॉक डाउन के इस संकट के समय में लगातार 17 दिनों से 300 दिहाड़ी मजदूर, गरीब विकलांग व मानसिक रूप से कमजोर तथा आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को अपनी ओर से संगठन के सभी साथियों के सहयोग से और सभी सहयोगी साथियों की मदद से लगातार पूरे 21 दिन के लॉक डाउन में 17 दिनों तक निरंतर यह मुहिम चला रहा है। सभी सहयोगी और संगठन के साथियों का सहयोग मिलता रहेगा। ऐसे ही तो यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। इस पर कल संगठन की बैठक होगी और सभी साथियों की सहमति से आगे सुचारू रूप से रणनीति बनाकर संगठन अपनी इस मुहिम ‘भूखे को भोजन गरीब को राशन’ को सुचारू रूप से चलाने के विचार करेगा।

पिछले 17 दिनों से संगठन के जिन साथियों ने कंधे से कंधा मिलाकर बराबर मेहनत करते हुए संगठन का साथ दिया है उनमें से संगठन के उपाध्यक्ष संतोष सोनकर विकासनगर, कौशलेंद्र सिंह विकास नगर, गुड्डू सिंह विकासनगर, भोलू सोनकर विकास नगर, रितेश श्रीवास्तव कैपिटल सिनेमा, हरिशंकर विकासनगर, सत्येंद्र सिंह पुलिस लाइन चौराहा, संदीप तिवारी अमरीश पुरी कॉलोनी, नीरज शर्मा अमरीश पुरी, अजय चौधरी विकास नगर कॉलोनी, दारा सिंह विकास नगर, इन सभी साथियों ने संगठन की इस मुहिम को सफल बनाने के लिए लगातार मेहनत की और इन साथियों की ओर से संगठन को आश्वस्त किया गया है कि यह आगे भी संगठन की इस मुहिम में सहयोग प्रदान करेंगे, जिससे यह मुहिम आगे भी जो 21 दिन का लॉक डाउन बढ़ा है उसमें अपनी इस मुहिम को सुचारू रूप से संचालित कर सकेगी।

Click