कुलपहाड़ (महोबा) बैंक खातों में आधार कार्ड लिंक कराने के नाम पर लोगों को ठगने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। इस सिंडिकेट में बैंक कर्मियों से लेकर जन सेवा केंद्र व बैंकों के बाहर फोटो कॉपी चलाने वाले दुकानदार शामिल है।
ऐसे ही एक प्रकरण में कुलपहाड़ के भारतीय स्टेट बैंक में मनरेगा मजदूर से आधार कार्ड लिंक कराने के नाम पर ₹100 वसूल लिए गए।
ग्रामीणों को सुविधा प्रदान करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विभिन्न गांव में जन सुविधा केंद्र खोले गए हैं जिनमें पॅास मशीन द्वारा ₹ 20000 तक का लेन देन किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि खाते में आधार कार्ड लिंक होना चाहिए। इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए खातेदार खाते में आधार लिंक करा रहे हैं। कुलपहाड़ तहसील के कमालपुरा गांव के जगदीश पुत्र अमान सिंह का भारतीय स्टेट बैंक की कुलपहाड़ शाखा में बचत खाता संचालित है, जब उसने खाते में आधार लिंक करने के लिए कहा तो बैंक के गार्ड द्वारा उन्हें यह कहकर बैंक के सामने खुली फोटोकॉपी दुकान में भेज दिया गया कि कुछ खर्चा पानी देकर आधार लिंक हो जाएगा। फोटोकॉपी दुकानदार द्वारा ₹100 लेकर उनके खाते में आधार लिंक कराने की गारंटी दी गई। जगदीश ने बताया की उनके गांव के कई लोगों द्वारा गांव के जन सेवा केंद्र में ₹100 देकर आधार कार्ड लिंक कराया है। जगदीश ने बताया कि वह मनरेगा में मजदूरी करते हैं और उसका पैसा निकालने के लिए उन्हें कुलपहाड़ आना पड़ता है इसमें समय और पैसा दोनों खर्च होते हैं। उससे बचने के लिए उन्होंने आधार लिंक कराने की कोशिश की इसमें उन्हें ₹100 वसूल गए। जब उन्होंने इसकी शिकायत मैनेजर से करना चाही तो उन्हें गार्ड ने बैंक के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया।