आरबीपीएस स्पोर्ट्स वीक का रंगारंग समापन

7

देव सोनकिया एवं आराध्या बने फर्राटा चैंपियन

गर्वित अग्रवाल व समर्थ एवं अमृता व दिव्यांशी का कुर्सी दौड़ में बिखेरा  जलवा

सेपकटाकरा व बास्केटबाॅल में सागर व सृष्टि हाउस का रहा दबदबा

कुलपहाड़ ( महोबा ) , नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में बालदिवस दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 100 मीटर की फर्राटा दौड के बालक वर्ग में देव सोनकिया व बालिका वर्ग में आराध्या राजपूत फर्राटा चैंपियन बनी। जबकि बास्केटबाॅल एवं सेपकटाॅकरा खेलों में सागर व सृष्टि हाउस का दबदबा रहा। 100 मीटर फर्राटा रेस का बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला कक्षा 10 के धावक देव सोनकिया , कक्षा 9 के राजेश एवं कक्षा 11 के शिवम बाल्मीकि व कक्षा 12 के विनय एवं बालिका वर्ग में आराध्या राजपूत तथा कक्षा 12 से प्रीति ने कक्षा 10 से नित्या गोयल ने फाइनल में जगह बनाई। जिसमें देव सोनकिया व आराध्या राजपूत ने साथी धावकों को पछाडते हुए चैम्पियनशिप जीत ली।
                प्राइमरी वर्ग में कक्षा 1 व  2 के विद्यार्थियों के लिए कुर्सी दौड़ आयोजित हुई जिसमें कक्षा 1 से बालक वर्ग में गर्वित अग्रवाल एवं बालिका वर्ग में अमृता ने सबको धूल चटाई तो वहीं कक्षा 2 से बालक वर्ग में समर्थ ठाकुर एवं बालिका वर्ग में  दिव्यांशी अव्वल रहीं।
                  इंटरहाउस सेपक टाकरा खेल प्रतियोगिता में बालक वर्ग से सृष्टि हाउस की टीम ने सागर हाउस को 2-0 पराजित कर सूपड़ा साफ किया तो वहीं बालिका वर्ग में पृथ्वी हाउस की टीम ने सागर हाउस की टीम को 2-0 से करारी मात दी। सेपक टाकरा संघ के जिलाध्यक्ष एवं विद्यालय के निदेशक राकेश कुमार अग्रवाल के अनुसार खिलाड़ियों ने वाकई लाजबाव खेला है।
बास्केट बॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग से सृष्टि हाउस की टीम ने सागर हाउस की टीम की 8-1 से पराजित कर एकतरफा मुकाबला जीता तो दूसरी ओर बालिका वर्ग में सागर हाउस ने पृथ्वी हाउस को 5-4 से करीबी अंतर से हराकर मैच अपनी झोली में डाला।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार अग्रवाल ने मौके पर मौजूद रहकर सभी खेलों की जायजा लिया और विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। प्रधानाचार्य के अनुसार विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में जी – जान झौंक्ते  हुए देखकर बेहद खुशी हुई। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामाएं दी।
इसके पहले रस्साकसी का सभी कक्षाओं के बालक व बालिका वर्ग के अलावा शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का जोरदार रोचक मुकाबले खेले गए जिनका सभी ने जमकर लुत्फ उठाया। प्रिंसिपल अमित अग्रवाल के अनुसार टीम गेम्स विजेताओं को एचीवर्स डे पर सम्मानित किया जाएगा।
खेल सप्ताह को सफलता पूर्वक  सम्पन्न कराने में मो. अरशद , अर्पित वाजपेयी , यादवेन्द्र राजपूत , अनिल सर , आशीष सर , अमित साहू , शुभम , महिपाल सर व सुधांशु सर का सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click