लालगंज, रायबरेली-आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना,स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत को महाप्रबंधक एस.एस.कलसी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम को अधिक प्रभावी बनाने के लिए साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर आरेडिका के सभी वरिष्ठ विभागाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारियों ने अभियान में सहयोग किया।
आज साफ-सफाई अभियान का आरम्भ शॉपिंग कम्पलेक्स क्षेत्र से किया गया एवं दुकानों का निरीक्षण किया गया। साथ ही साथ दुकानदारों को अपने आस पास साफ-सफाई रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गये। आवासीय और कारखाना परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर अंकुश लगाने हेतु एवं इससे पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
स्वच्छता के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करने के लिए सोशल मीडिया जैसे- फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि पर ‘‘स्वच्छ भारत ग्रामीण‘‘ हेण्डल से हैशटैग चलाया जा रहा हैं इसके माध्यम से स्वच्छता के प्रति लागों को जागरुक करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
स्वच्छता पखवाडा के अर्न्तगत सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से आवासीय परिसर, कॉम्पलेक्स, वर्कशॉप में पिछले 15 दिनों से स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा