लालगंज, रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में 81वें अखिल भारतीय रेलवे हॉकी मेन्स चैंपियनशिप (लीग फेज) का आयोजन किया गया जिसमें रेलवे जोन, प्रोडशन यूनिटों एवं रेलवे बोर्ड सहित कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 4 टीमें पूर्व तटीय रेलवे भुवनेश्वर, उत्तर रेलवे दिल्ली, मध्य रेलवे बम्बई, पूर्व रेलवे कोलकाता, ने क्वालीफाई किया है।
ये चारों विजेता टीम सिकंदरावाद में आयोजित होने वाले नॉक आउट फेज में खेलेेंगें। आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा ने खिलाड़ियो के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की वही दूसरी ओर आरेडिका खेल-कूद संघ के अध्यक्ष संजय कुमार कटियार एवं स्पोर्टस टीम को चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
प्रतियोगिताओं के सकुशल सम्पन्न कराने पर विभिन्न स्थानों से आये रेलवे खिलाड़ियों ने आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के खेल- कूद संघ का आभार जताया कि आरेडिका खेल- कूद संघ ने खिलाड़ियों के रहने, खाने-पीने एवं आने-जाने के लिए वाहनों की समुचित व्यवस्था की।
आरेडिका खेल-कूद संघ के अध्यक्ष संजय कुमार कटियार ने बताया कि रानीज गर्ल्स हॉकी टर्फ में प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित करने के लिए विश्व स्तरीय डिजीटल सुविधाओं का उपयोग किया गया जिससे सभी प्रतियोगिताओं के शतप्रतिशत पारदर्शी परिणाम घोषित हो सकें एवं खिलाड़ियों की खेल भावनाओं का सम्मान किया जा सका।
भाविष्य में भी आरेडिका खेल-कूद संघ इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन में अपना योगदान देता रहेगा।इस अवसर पर आरेडिका अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
- संदीप कुमार फिजा