आशा ट्रस्ट के वाराणसी कार्यालय का रिक्शा ट्रॉली चालक ने किया उद्घाटन

12
  • सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के नगर कार्यालय का शुभारम्भ

  • शिक्षा, पर्यावरण, श्रमिक पंजीकरण आदि विषयों पर प्रयास बढ़ेंगे

वाराणसी। शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, जन जागरूकता आदि सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के नगर कार्यालय का शुभारंभ रविवार को तुलसीपुर महमूरगंज में हुआ।

रिक्शा ट्रॉली चालक जितेंद्र प्रसाद ने फीता काट कर कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन किया. संस्था के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने जितेंद्र जी का माल्यार्पण किया और अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान करके अभिनंदन किया।

इस अवसर पर वल्लभाचार्य ने बताया कि नगर कार्यालय के प्रारम्भ होने से नगरीय क्षेत्र में शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, श्रमिक पंजीकरण, सुकन्या योजना आदि विषयों पर जन जागरूकता का प्रयास सुचारू ढंग से हो सकेगा।

शुभारंभ के अवसर पर दीन दयाल सिंह, प्रदीप सिंह, इंदु पांडेय, विनय सिंह, दीपक पुजारी, नीलम पटेल, महेंद्र राठौर, विशाल, राजकुमार गुप्ता, एकता शेखर आदि की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही।

राजकुमार गुप्ता

Click