उज्ज्वल भविष्य की कामना हेतु कथा एवं पूजन उपरान्त बांटे गए प्रवेश-पत्र

23

लालगंज रायबरेली:सरेनी क्षेत्र के छिवलहा में स्थित बाबू सिंह इण्टर कालेज में हाईस्कूल एवं इण्टर मीडियट के छात्र एवं छात्राओं के विदाई समारोह में विधालय परिवार की ओर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा सामग्री के साथ प्रवेश पत्र वितरित किए गए वहीं दूसरी ओर उन्हें परीक्षा के महत्व को समझाकर उन्हें ऊर्जान्वित करते हुए विधालय के प्रबंधक डॉo रामसकल सिंह ने कहा कि हाईस्कूल में 85 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र एवं छात्राओं का कक्षा 11 में निशुल्क प्रवेश लिया जाएगा व 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र को विशेष पुरस्कार से नवाजा जाएगा तथा उस पुरस्कार का वितरण उस छात्र के माता या पिता व्दारा कराया जायेगा। तथा जिस विषय में 10 विधार्थीयों के 85+ नम्बर होंगे उस विषयअध्यापक को भी विशेष पुरस्कार व सम्मान पत्र के साथ पुरस्कृत किया जाएगा इस विशेष आयोजन में विधालय के निर्देशक अमरपाल सिंह ,प्रधानाचार्य केदारनाथ पाल सहित विधालय स्टाप राजेश सिंह, संजय बाजपेई, बृजेश सिंह, शत्रुघ्न सिंह ,प्रदीप कुमार,मो० जावेद, देव त्रिवेदी, अंकित निर्मल, सुयश त्रिवेदी, दीपिका दीक्षित इत्यादि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click