बेलाताल ( महोबा ) । जैतपुर विकास खंड के बछेछर खुर्द में उचित दर की दुकान का आवंटन उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूह के लिए दो समूहों का चयन किया गया। समूह चयन के लिए आम सभा का आयोजन ग्राम प्रधान लल्लू की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें जिला मिशन प्रबंधक इकाई से भूपेन्द्र चौरसिया, ब्लॉक मिशन प्रबंधक इकाई जैतपुर से एडीओ गिरीश मिश्रा, नन्द किशोर, महेंद्र यादव, देव कुमार, सुभाष चंद्र, गंगा धर ,सचिव बृजेश की मौजूदगी में दुर्गा आजीविका स्वयं सहायता समूह, तारा आजीविका स्वयंसमूह, राम आजीविका स्वयं सहायता समूह आदि ने आवेदन किया। खुली बैठक में समूह की पांच महिलाओं ने अपने अपने आवेदन डाले। शैक्षिक योग्यता के आधार पर दो समूह की महिलाओं के आवेदन चयनित किये गए। तारा समूह से साधना पत्नी धर्मेंद्र और दुर्गा समूह से गायत्री पत्नी पुष्पेंद्र को चुना गया। दोनों महिलाओं को दो दिन के अंदर खंड विकास कार्यालय जैतपुर शैक्षिक कागजात दिखाने का समय दिया गया है । जिसकी शैक्षिक योग्यता और समूह में धन अधिक होगा उसे वरीयता दी जाएगी ।कार्यक्रम में गाँव के एक सैकड़ा से अधिक महिलाओं व पुरुषों ने प्रतिभाग किया।
बैठक शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए इस चौकी प्रभारी एस. आई. सुनील तिवारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।