उधारू रुपए मांगने पर बाइक को किया आग के हवाले

98

बाइक धूं-धूंकर जलकर हुई खाक, जांच में जुटी पुलिस

रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गंगा खेड़ा मजरे बहादुर नगर गांव के रहने वाले बुद्धीलाल रावत पुत्र हुबलाल रावत ने शिवगढ़ थाने में तहरीर देकर अपने चचेरे भाई जगतपाल रावत पुत्र रामकुमार पर आरोप लगाया है कि करीब 2 माह पूर्व उसके चचेरे भाई जगतपाल ने 25 हजार रुपए उधार लिए थे। इतना समय बीत जाने के बाद जब उसने अपने रुपए मांगे तो नाराज होकर उसके चचेरे भाई जगतपाल ने पीड़ित के दरवाजे खड़ी उसकी मोटरसाइकिल में आग लगा दी। जिससे उसकी मोटरसाइकिल धू-धू कर जलने लगी और देखते ही देखते जलकर खाक हो गई। पीड़ित का कहना है कि जिस समय उसके चचेरे भाई जगतपाल ने मोटरसाइकिल में आग लगाई पीड़ित की पत्नी संतोष कुमारी मौके पर मौजूद थी। जिसने मना करने का प्रयास किया किंतु आरोपी नही माना और मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। इस बाबत जब शिवगढ़ थानाध्यक्ष राकेश सिंह से बात की गई तो राकेश ने बताया कि मामला 25000 के लेनदेन का है। बुद्धीलाल ने तहरीर दी है जली हुई बाइक को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

अंगद राही रिपोर्ट

Click