एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

26

*प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक – 10.04.2022 (थाना कोहड़ौर)*
*चोरी के 07 अदद एटीएम कार्ड विभिन्न बैंक के, एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसे चोरी करने के 02 अदद उपकरण* *10,000/-रु0 नगद चोरी के, 01 मोबाइल व 01 अवैध तमंचा 02 कारतूस बरामद*

*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा* जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं अपराध/अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निरन्तर दिये जा रहे निर्देश के क्रम में कल दिनांक 09.04.2022 की रात्रि को जनपद के थाना कोहड़ौर पुलिस के द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर के इंडिया बैंक एटीएम के पास से 02 व्यक्तियों को, चोरी के 07 अदद एटीएम कार्ड विभिन्न बैंक के, एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसे चोरी करने से सम्बन्धित 02 अदद उपकरण, 10,000/-रु0 नगद चोरी के, 01 मोबाइल, 01 तमंचा 02 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के संबंध में थाना कोहड़ौर पर मु0अ0सं0 82/2022 धारा 34, 419, 420, 467, 468, 471, 411 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*

01. रोहित शुक्ला उर्फ समर पुत्र स्व0 सुरेन्द्र शुक्ला नि0 बड़ा पुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
02. योगेश मिश्रा पुत्र आनन्द मिश्रा नि0 विक्रमपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।

*बरामदगी-*

01. चोरी के 07 अदद एटीएम कार्ड विभिन्न बैंक के।
02. एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसे चोरी करने से सम्बन्धित 02 अदद उपकरण।
03. 10,000/-रु0 नगद चोरी के,
04. 01 मोबाइल।
05. 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 02 अदद कारतूस 12 बोर।

*पूछताछ का विवरण -*

*गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ* में बताया कि हम दोनों एटीएम से फ्रॉड कर पैसे चोरी करने का काम करते हैं, हम लोग भिन्न-भिन्न बैंक व एटीएम के पास घूमते रहते हैं, और सीधे-साधे व्यक्तियों को देखकर धोखे से उनकी मदद करने के नाम पर उनका एटीएम कार्ड, अपने पास रखे डिवाइस की मदद से स्कैन कर लेते हैं व किसी न किसी बहाने से एटीएम धारक का पिन कोड देख लेते हैं, इसके बाद हम एटीएम कार्ड का क्लोन बना लेते हैं व पहले से देखे पिन कोड का प्रयोग कर किसी भी एटीएम बूथ से पैसा निकाल लेते हैं।

*अभियुक्तों के पास से बरामद लोहे के उपकरण* के बारे में पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि इस उपकरण को हमलोग एटीएम के पैसे निकलने वाले जगह पर अंदर की तरफ सेट कर देते हैं, जब कोई व्यक्ति अपने एटीएम से पैसा निकालता है तो इस उपकरण में बने सामने के हुक में वे पैसे फंस जाते हैं। उस व्यक्ति के जाने के बाद हमलोग वह पैसा उपकरण के मदद से निकाल लेते हैं। हम लोग आज भी यहां इसी फिराक में आये थे कि आप लोगों ने हमे पकड़ लिया।

*पंजीकृत अभियोगः-*

01. मु0अ0सं0 82/2022 धारा 34, 419, 420, 467, 468, 471, 411 भादंवि।
02. मु0अ0सं0 83/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट।

*पुलिस टीम-* उ0नि0 हरीश तिवारी, उ0नि0 दिलीप कुमार पाल व कां0 रामगोपाल थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।

*नोटः- उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी में सम्मिलित पुलिस टीम को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन के तरफ से 50,000/-रु0 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।*

Click