चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे ने विकासखंड कर्वी के ग्राम पंचायत कर्वी माफी के एसडीएम कॉलोनी के पीछे कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस पाए जाने के हॉटस्पॉट क्षेत्र में व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि पूरे क्षेत्र में सेनीटाइज व दवाओं आदि का छिड़काव करा दें। नगर पालिका परिषद को निर्देश दिए की होम डिलीवरी के माध्यम से लोगों को अति आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई कराई जाए किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। और हॉटस्पॉट के क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति आने जाने न पाए । जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि अपने अपने घरों पर रहे जरूरत पर ही बाहर निकले मास्क अवश्य लगाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस महामारी का इलाज मात्र बचाओ ही है आप लोग सावधानी पूर्वक रहे।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, तहसीलदार कर्वी दिलीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।