सरीला (हमीरपुर)थाना चिकासी अंतर्गत हरदुआ बढ़ेरा बेतवा नदी मौरंग खदान में अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग की शिकायत पर सोमवार को एसडीएम सरीला के नेत्रत्व में खनिज एवं राजस्व विभाग की टीमों ने पुलिस बल के साथ अचानक छापामारकर पच्चीस ट्रकों एवं एक पोकलैंड मशीन को पकड़ा है,पकड़े गए ट्रकों में दस को एवं पोकलैंड मशीन को सीज कर पुलिस के सुपुर्द किया है तथा पन्द्रह का चालान भरकर जाने दिया गया है सीज किये गए ट्रकों में कुछ बिना रायल्टी के भी शामिल हैं,खदान की अवैध अड्डियों को भी तुड़वा दिया गया है।एसडीएम द्वारा की गई इस अचानक कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
थाना चिकासी के हरदुआ बड़ेरा गांव के निकट बेतवा नदी में मौरंग खदान संचालित है जहां पर लगातार अवैध खनन के साथ ही ओवरलोडिंग की शिकायतें मिल रही थी इसी के मद्देनजर सोमवार को एसडीएम खालिद अंजुम के नेत्रत्व में खनिज अधिकारी, खनन निरीक्षक एवं राजस्व विभाग की टीम ने अचानक छापामारा तो खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया अधिकारियों ने मौके से पच्चीस ट्रकों को ओवरलोड मौरंग भरकर ले जाते हुए पकड़ लिया इनमें कुछ बिना रायल्टी के मौरंग ले जा रहे ट्रक भी शामिल हैं एक पोकलैंड मशीन को भी पकड़कर सीज किया है, पकड़े गए ट्रकों में दस को सीज कर पोकलैंड मशीन सहित पुलिस के सुपुर्द किया है तथा पन्द्रह ट्रकों का चालान भरकर जाने दिया गया है, खदान में बनाई गई अवैध अड्डियों को भी तुड़वा दिया गया है।सोमवार को की गई इस बड़ी कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।एसडीएम खालिद अंजुम ने बताया कि ओवर लोडिंग एवं अवैध खनन की शिकायत पर खनिज एवं राजस्व विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाई की गई है जिसमें हरदुआ बड़ेरा मौरंग खदान से मौरंग भरकर ले जा रहे पच्चीस ओवर लोड ट्रकों एवं एक पोकलैंड मशीन को पकड़ा है इनमें दस ट्रकों एवं पोकलैंड मशीन को सीज कर पुलिस के सुपुर्द किया है तथा पन्द्रह ट्रकों का चालान भरा गया है उन्होंने कहा कि सीज किये गए ट्रकों में कुछ बिना रायल्टी के मौरंग भरकर ले जाने वाले भी शामिल हैं।
एमडी प्रजापति रिपोर्ट