ओवरब्रिज के सस्पेंशन ज्वाइंट में दरार, खतरे से अनजान है एनएचएआइ

55

वाराणसी- प्रयागराज हाईवे पर राजातालाब ओवरब्रिज के सस्पेंशन ज्वाइंट में दरार, खतरे से अनजान है एनएचएआइ

पुल किसी भयानक घटना को आवाज़ लगा रही हैं राजकुमार गुप्ता

वाराणासी, राजातालाब , वाराणसी- प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग 19 राजातालाब पर हर साल पुल में कोई न कोई समस्या आती रहती है। 3 साल पहले बने ओवरब्रिज की आजतक मरम्मत नहीं कराई गई है और ना ही नालों की सफ़ाई कराई गई है जिससे से पुल जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई हैं और एनएचएआइ खतरे से अनजान बना हुआ है।

ओवरब्रिज के सस्पेंशन ज्वाइंट स्लैब में फिर गहरी दरार आ गई है। दूसरी ओर, इस दरार से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अधिकारी व टोल संचालक एजेंसी पूरी तरह अनजान है।

तीन साल पहले यह ओवर ब्रिज बनकर तैयार होने और संचालन शुरू होने के बाद हर साल दरकने, चटकने, ज्वाइंट स्लैब खुलने के अलावा अन्य निर्माण संबंधी समस्याएं आती रहती हैं। इसकी मरम्मत में भी खेल किया जाता है। यही कारण है कि ज्वाइंट स्लैब भरे जाने के बाद ही कुछ दिनों में पुल में ढाला गया लोहा दिखाई देने लगता है। पुल पर अनवरत भारी व हल्के वाहन निकलते हैं और यह समस्या विकराल हो जाती है। अब एक बार फिर से पुल के ज्वाइंट स्लैब खुल चुके हैं। ऊपर से लगातार वाहन निकल रहे हैं।

स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने एनएचआई सहित उच्चाधिकारियों को ट्वीट कर कहा कि पुल किसी भयानक घटना को आवाज लगा रही है। पुल की यह चित्कार फिलहाल प्रशासन के आला अधिकारियों को सुनाई नहीं दे रहा है। प्रशासन का लापरवाह रवैया कभी भी इस पुल पर एंबूलेंस की आवाज का शोर मचा सकती है।

रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता

Click