सलोन (रायबरेली)। आशिक से मिलने की चाहत में एक नाबालिग लॉक डाउन तोड़कर भाग निकली।परिजनों को प्रेमी पर शक हुआ, तो सलोन पुलिस को सूचना दी। हरकत में आई पुलिस ने युवक को धर दबोचा लेकिन प्रेमी ने उसे अपने नानी के घर मे छुपा रखा था। कड़ी पूंछतांछ और पुलिस की सख्ती के बाद नबालिग पुलिस के सामने आकर बोली हा मैंने युवक से प्यार किया। इसलिए लॉक डाउन तोड़कर उससे मिलने जा पहुँची। जानकारी के मुताबिक राहुल (19) पुत्र रामदेव निवासी अस्थान थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ को सलोन कोतवाली क्षेत्र के पूरे धमकी मजरे मीरजहाँपुर की रहने वाली (17) वर्षीय नाबालिग किशोरी से प्यार हो गया। चूंकि युवक की नानी का घर प्रेमिका के गांव के बगल था, तो मिलना मिलाना चलता रहता था। इस बीच कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन हो गया। प्रेमी प्रेमिका लॉक डाउन के चक्कर में घरों के अंदर लॉक हो गये। मिलने की तड़प बड़ी तो फिल्मी स्टाइल में एक कहानी ऐसी रची की किसी को प्रेमी के ऊपर शक ना हो और दोनों का प्रेम मिलन भी सफल हो जाये। लेकिन पुलिस ने परिजनों पर तहरीर देकर मुकदमा पंजिकृत करवाया।तत्काल पुलिस ने कार्यवाही शुरू की। पुलिस को पहले आरोपी युवक ने अपने द्वारा रची गई पटकथा में उलझाया। लेकिन अंत मे उसकी प्रेमिका को उसकी नानी के घर से बरामद कर लिया गया। जिसके बाद उसने कहा कि वो दोनों एक दूसरे से प्रेम करते है।सलोन कोतवाल बृजमोहन ने बताया कि नाबालिक किशोरी के पिता की तहरीर आरोपी युवक को पकड़ लिया। नाबालिक किशोरी को मेडिकल के लिए भेज दिया है।
अनुज मौर्य / प्रदीप कुमार रिपोर्ट