रायबरेली
पूरे उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस (coronavirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) किए जाने के बाद भी लोग बीमारी की गंभीरता को नहीं समझ पा रहे हैं. लोग लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं. इसको देखते हुए रायबरेली जिला प्रशासन ने मंगलवार को पूरी तरह से सख्त कार्रवाई के मूड से सड़क पर उतरा. लॉकडाउन को शत-प्रतिशत लागू कराने के लिए सदर कोतवाली पुलिस, महिला थाना पुलिस एवं एसपी ने घरों से बाहर निकलने वालों को जबरन वापस भेजा. वहीं नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जो लोग फर्जी घूम रहे थे उनकी गाड़ियों को भी सीज किया।
मंगलवार की सुबह से अलग-अलग इलाकों में लोग आम दिनों की तरह ही निकल पड़े, तो प्रशासनिक अमला हरकत में आया. रायबरेली जिला प्रशासन ने यह खबर मिलते ही लोगों को सड़क से हटाने का अभियान शुरू कर दिया व सड़को पर फर्जी घूम रहे लोगो की गाड़ियों को सीज किया इस दौरान ,पुलिस के जवानों ने लोगों को जबरन घर वापस भेजना शुरू किया. वहीं, जो लोग नियम तोड़ने पर आमादा दिखे, उनकी सड़क पर ही खैर-खबर लेनी शुरू कर दी. इसी क्रम में कई जगहों पर लॉकडाउन का नियम तोड़ने पर कई लोगों से जवानों ने उठक-बैठक कराई. रायबरेली के सब्जी बाजार एवं थोक मंडी गोला रोड, शहीद चौक ,सूपर मार्केट व शहर के तमाम इलाकों में पुलिस के जवानों ने घूम-घूमकर लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करने की लोगों से अपील की.
अनुज मौर्य रिपोर्ट