कागज़ों में सरकारी धन तो निकाल लिया गया, धरातल पर शौचालय निर्माण अपूर्ण

54
  • स्वच्छ भारत मिशन अभियान से मज़ाक

  • मान्धाता ब्लॉक के कुछ गांवों में हुआ धड़ाम

  • इंतजार में है गांव की भोली-भाली जनता

  • जिम्मेदार अधिकारियों के आदेश को ठेंगा

  • रद्दी की टोकरी में फेंकते हैं एडओ पंचायत


प्रतापगढ़। जिला पंचायत राज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी ने मान्धाता के शोसल मीडिया पर र्सुखिया बटोरने वाला र्चचित गांव गोपाला पुर जिला पंचायत राज अधिकारी का सीधा फरमान गांव के सचिव अभिषेक पटेल के बिरूद्ध लिखित रूप से किया आदेश कराओ यफ आई आर। समसाद एडीओ पंचायत मान्धाता मामला रफा-दफा कर रहे हैं। वही शिकायत र्कता व ग्रामीणो का बड़ा आरोप एडिओ पंचायत मान्धाता समसाद।

ग्रामीणों के आरोप को नही देखी धरातल पर शौचालय निर्माण की हकीकत आज भी है सामुदायिक शौचालय धरातल पर है अपूर्ण कैसे मिले जनता जनार्दन को सरकारी सुविधाएं जिम्मेदार बेखबर मान्धाता ब्लॉक के लगभग एक दर्जन गांव में स्वच्छ भारत मिशन अभियान का उड़ाया गया मजाक केन्द्र सरकार प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है स्वच्छ भारत मिशन अभियान।

अवनीश कुमार मिश्रा

Click