परशदेपुर (रायबरेली) आदर्श नगर पंचायत परशदेपुर के गेवड़े मैदान पर आयोजित कारगिल शहीद स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का लीग मैच में गौरीगंज ने प्रतापगढ़ को 126 रनो से हरा दिया।प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्टगान के बाद मुख्य अतिथि अभिषेक सिंह विशिष्ट अतिथि चौकी प्रभारी पवन प्रताप सिंह,मौलाना इस्लाम ने फीता काटकर करा।इसके पहले कारगिल युद्ध और पुलवामा हमले में शहीद हुए लोगो के लिए दो मिनट का मौन धारण हुआ
।आयोजक शमसी रिजवी ने बताया कि ये प्रितियोगिता कारगिल युद्ध के बाद निरंतर कराई जाती है अबकी 21 वीं बार प्रतियोगिता कराई जा रही है।प्रतियोगिता का पहला मैच सांई बाबा क्रिकेट क्लब गौरीगंज व बैजलपुर क्रिकेट क्लब प्रतापगढ़ के बीच हुआ।जिसमे बैजलपुर टीम के कप्तान महेन्द्र कुमार ने टास जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया।बैटिंग करने उतरी गौरीगंज टीम 15 ओवर में 178 रन का लछ्य रखा।जिसमें सर्वाधिक गौरव ने 26 गेंद खेलकर 79 रन बनाया।विजय ने 36 गेंद खेलकर 72 रन बनाया ।लछ्य का पीछा करने उतरी प्रतापगढ़ टीम 10 ओवर में ही 52 रन बनाकर आल आउट हो गई।अंपायर की भूमिका शमसी रिज़वी व बाबर हादी ,कमेंटेटर कलीम कुरैशी व अली अब्बास,वहीं स्कोरर की भूमिका वसीम खान ने निभाई।संचालन डॉक्टर इतरत ने किया।इस मौके पर प्रखर सिंह,हसन ग़ुलाम,आशू जायसवाल,मेराज राईन, अजय मिश्रा,सोनू सिंह,दीपू सिंह,आशीर्वाद सिंह,आरिफ मेहदी ,आसिफ मेहदी,इसहाक राइन,आज़म खान, ज़ैद हारिस,इरफान,सोनू,शीबू,इस्लाम ऑपरेटर,उमेशसिंह,सलमान,नसीम,श्रीराम,मुर्तज़ा अंसारी, कारगिल कमेटी के सभी सदस्य के साथ साथ हज़ारो की संख्या में दर्शक मौजूद थे।
शम्शी रिजवी रिपोर्ट