किसानों ने घेरा विद्युत सब स्टेशन जमकर की नारेबाजी, सपाइयों ने दी आंदोलन की धमकी

16

बेलाताल (महोबा) । बिजली की बिगडी व्यवस्था से खफा क्षेत्रीय किसानों ने पावर स्टेशन का घेराव कर विभागीय अभियंताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे सपा नेताओं ने किसानों के समर्थन में बडा आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दे डाली।

बिजली की आँखमिचौनी से व्यापार , कारोबार , किसान , स्टूडेंट व गृहणी सभी परेशान हैं। तमाम गांवों के किसान एकजुट होकर उपकेन्द्र 33 / 11 केवी पहुंचे . उन्होंने सब स्टेशन का घेराव कर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

विकास खण्ड जैतपुर क्षेत्र के तमाम गांवों के किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है जिससे किसान अपने खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहा। भीषण गर्मी से आम आदमी हलाकान है।

जैतपुर क्षेत्र के लमौरा, बछेछर, अकौना सहित कई गांवों के किसानों ने उपकेंद्र 33 /11 केवी सबस्टेशन पहुँचकर जमकर नारेबाजी की। सबस्टेशन के कर्मियों ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। संयोग से उसी समय मौके पर पहुंचे।

सपा नेता पुष्पेन्द्र यादव पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक महोबा हमीरपुर सपा नेता भागीरथ यादव, ओमप्रकाश कुशवाहा, चंद्रनारायन , यासीन सहित तमाम कार्यकर्ताओ के साथ उपकेन्द्र 33 /11 केवी सबस्टेशन पहुँच गए। उन्होंने किसानों को शांत कराया। किसानों की समस्याओं को लेकर उच्चाधिकारियों से फोन पर वार्ता करते हुए बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों ने एक सप्ताह में बेलाताल क्षेत्र की बिजली की समस्या का समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने अभियंताओं से कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो सपा बड़ा आंदोलन करेगी। जेई बिजली विभाग जयवीर सिंह ने बताया कि ओवर लोड के चलते समस्या आ रही है।
इस मौके पर पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील कुमार तिवारी, लेखपाल अशोक कुमार सहित बिजली विभाग के संविदा कर्मी मौजूद थे।

Click