किसानों ने मंडी प्रभारी की खोली पोल तो डीएम हुए नाराज

12

चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल व उपजिलाधिकारी कर्वी अश्वनी कुमार पांडे ने शनिवार को दलहन क्रय केंद्र तथा गेहूं क्रय केंद्रों मंडी परिषद कर्वी का औचक निरीक्षण किया।

दलहन क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान कृषक रेवती रमण लोड़वारा, कालूपुर के पुष्पराज सिंह से जानकारी की कि आपको अनाज बेचने में कोई समस्या तो नहीं है इस पर कृषक रेवती रमण ने बताया कि यहां पर प्रति कुंटल 2 किलो छन्ना व तौलाई का लिया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी राम प्रकाश को सख्त निर्देश दिए कि यह स्थिति ठीक नहीं है इसे बंद कराएं जो सरकारी खर्च का मानक है। उसी के मुताबिक लिया जाए नहीं तो मैं आपके खिलाफ कार्यवाही करूंगा। किसी भी दशा में किसानों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। केंद्र प्रभारी ने बताया कि अभी तक 1330 कुंतल चना की खरीद की गई है अभी किसी किसान का भुगतान नहीं हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी से कहा कि तत्काल किसानों को भुगतान करा कर मुझे अवगत कराएं।जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी ने मंडी में संचालित गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया जिसमें पीसी एफ के क्रय केंद्र के प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कि अभी तक 13 17 कुंतल 50 केजी की गेहूं खरीद हुई है इसमें से 4 जून तक का भुगतान किसानों का करा दिया गया है। विपणन के क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि 8286 कुंतल गेहूं की खरीद हुई है जिसमें से अभी तक 18 64 कुंतल का भुगतान किसानों को किया गया है। जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि किसानों के गेहूं का भुगतान तत्काल कराएं । अगर किसी किसान की समस्या मिली तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Click