रिपोर्ट दीपक ‘राही’
पाखंड, अंधविश्वास को दूर करने वाले परम ज्ञानी और युग पुरुष थे संत रविदास : अदिति सिंह
रायबरेली – संत रविदास स्मृति जन सेवा समिति के तत्वाधान में औघड़नाथ गंज में संत शिरोमणि गुरु रविदास की 644वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक अदिति सिंह ने किसान विद्या मंदिर के मेधावियों को मास्टर रामलाल स्मृति सेवा सम्मान से नवाजा । प्रतीक चिन्ह के रूप में गुरु रविदास की प्रतिमा प्रदान की । सम्मानित होने वालों में सिविल कोर्ट में पेशकार के रूप में तैनात हरीश जायसवाल, बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति पाने वाली अर्चना राव, शशिबाला गौतम, नवोदय विद्यालय में चयनित होने वाले पीयूष सिंह और मंडल स्तर पर क्रिकेट टीम में चयनित सहायक अध्यापक महेंद्र मोहन तथा पत्रकार संघ के युवा जिलाध्यक्ष दुर्गेश पांडे को विशेष रूप से सम्मानित किया गया । प्रतिमा पर माल्यर्पण के बाद जनसमूह को सम्बोधित करते हुए अदिति सिंह ने कहा कि संत रविदास जी पाखंड और अंधविश्वास को दूर करने वाले परम ज्ञानी और युग पुरुष थे । संतों से मिलने वाली प्रेरणा जीवन पथ पर उन्नति का मार्ग प्रशस्ति करती है । अपने पूर्वजों की स्मृतियों को संजोए रखने की जिम्मेदारी को निभाना ही हम सभी का नैतिक उत्तरदायित्व है । पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव ने कहा कि मधुर एवं सहज संत रविदास जी की वाणी ज्ञानाश्रयी और प्रेमाश्रयी शाखाओं के मध्य सेतु की तरह है । अध्यक्षता करते हुए पूर्व बीडीसी और प्रबंधक बाबूलाल यादव ने कहा कि विद्यालय के बच्चों का सर्वांगीण विकास और लक्ष्य प्राप्ति करके सपनों को साकार करना ही रामलाल गुरु जी का सपना था । उन्होंने बताया कि संत रविदास जी ने कहा है “जाति-जाति में जाति है, जो केतन के पास, रैदास मनुस न जुड़ सके, जब तक जाति न जात” । कार्यक्रम के आयोजक कर्मवीर प्रभाकर ने कहा कि पूर्व विधायक स्व अखिलेश सिंह की प्रेरणा से 16 फरवरी 1995 को मास्टर रामलाल ने प्रतिमा स्थापित कराई थी । उनकी स्मृति में ही अपने विद्यालय के होनहार छात्रों का सम्मान किया गया है । कार्यक्रम के अतिथियों का माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान समिति के धर्मेंद्र भास्कर ने किया । कार्यक्रम का सफल संचालन एसपी यादव और दीपक यादव ने किया । कार्यक्रम में प्रतापगढ़ के उमेश आदर्श और रायबरेली की कोमल कल्याणी के बीच जबाबी कीर्तन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश श्रीवास्तव, प्रधान संघ के अध्यक्ष संदीप यादव, बाबा रघुबर दयाल, शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजू सिंह, डीपी सिंह, अरुण विश्वकर्मा, इंदल यादव, प्रधान कुंवर बहादुर, अनिल रावत, बचान फौजी, रामकरन चौरसिया, देशराज यादव (पप्पू), डॉ शिवदेवी, जरौला के धर्मेंद्र यादव, रामबाबू, राम सागर यादव, कृष्ण कांत, पूर्व बीडीसी उमेश कुमार, हीरालाल श्रीवास्तव, मनोज चौधरी, राजा, धर्मवीर, सूरज गौतम, अजीत राव, मुकेश कुमार, संजय राव, सुभाषिनी, अभय भास्कर आदि मौजूद रहे ।