कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के जन्मदिन पर वृद्धजन आश्रम में वृद्धों का किया गया सम्मान

34

रिपोर्ट – दीपक “राही”

रायबरेली – आईटीआई स्थित वृद्धाजन आश्रम में केक काटकर और वृद्धों को शाल ओढ़ाकर बड़ी ही सादगी के साथ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का जन्मदिन मनाया गया । मुख्य रूप से मौजूद धुन्नी मौर्या ने कहा कि शोषितों, पीड़ितों और वंचितों के लिए संघर्ष करना ही सदैव स्वामी प्रसाद मौर्य की प्राथमिकता रही है । राही के पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र यादव (राजू) ने कहा कि आज के दिन बुजुर्गों का सम्मान करना बड़ा ही गौरवशाली पल है । उन्होंने गरीबों के मसीहा प्रदेश के कद्दावर नेता के चिरंजीवी होने की कामना की । डॉ बागची ने कहा कि वृद्धों की सेवा करना सौभाग्यशाली लम्हा है । कैबिनेट मंत्री के जीवन की मंगल कामना की । कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेल्थ वर्कर एसोसिएशन एसपी मौर्य ने कहा कि माननीय मंत्री जी के जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए वृद्धजन आश्रम से बेहतर अन्य कोई भी स्थान नही हो सकता है । बुजुर्गों का सम्मान करना ही जन्मदिवस को विशेष बनाता है । शिक्षक नेता मनोज यादव ने कहा कि वृद्धजनों की सेवा ही जीवन का मूल आधार है । धिक्कार है उन कुपूतों को जिन्होंने अपने माँ बाप को ही दर दर भटकने के लिए छोड़ दिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधीक्षक बसंत लाल, दीपक यादव, राजेन्द्र मौर्य, अमरेश मौर्य आदि लोग मौजूद रहे ।

Click