बूढ़ी दादी ने निकाला संक्रमण से बचाव का अनोखा तरीका
चित्रकूट– वैश्विक महामारी कोरोंना ने जहां वर्तमान समय में पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। तो वहीं इसके संक्रमण से बचने के लिए सरकारों के साथ ही आम जनमानस भी नित नए तरीके ईजाद कर रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा आज चित्रकूट के ग्राम रजौला में भी देखने को मिला। इस ग्राम में रहकर एक छोटी सी दुकान चलाने वाली मिथिला देवी ने कोरोंना के संक्रमण से बचाव का अनोखा तरीका अपनाया है।
सतना – चित्रकूट मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम रजौला में रहने वाली मिथिला देवी नाम की महिला सड़क के किनारे एक छोटी सी गुमटी में नमकीन,बिस्किट, टॉफी इत्यादि की दुकान चलाती हैं। जब भी इनकी दुकान में कोई ग्राहक सामान लेने के बाद इन्हें सामान के पैसे देता है तब मिथिला देवी ग्राहक से पैसों या फिर नोट को एक डब्बे में डालने के लिए कहती हैं। हमने जब मिथिला देवी से डब्बे के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि डब्बे में साबुन का घोल डिटॉल मिलाकर रखा गया है। यह पूछे जाने पर कि इससे क्या होगा,इस बात पर मिथिला देवी ने बताया कि इससे अगर नोट या फिर पैसों में संक्रमण होगा तो संक्रमण खत्म हो जाएगा। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार चित्रकूट गणेश दत्त भ्रतार को जब वृद्ध महिला दुकान दार के द्वारा संक्रमण से बचाव के लिए अपनाए जा रहे तरीके की जानकारी हुई, तब उनके द्वारा भी महिला की तारीफ की गई।