रिपोर्ट – विमल मौर्य
डलमऊ (रायबरेली) – डलमऊ ब्लॉक के कुरौली दमां गांव में एक युवक की जांच के बाद उसकी रिपोर्ट मे कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। लगभग एक हफ्ते पहले ही युवक महाराष्ट्र से से अपने साथियों के साथ गाँव पहुंचा था जहां उसे उसके घर पर ही क्वारेंटाइन रहने की सलाह दी गयी थी। युवक को क्वारेंटाइन किए जाने के के बाद महामारी के लक्षण मिलने पर युवक की सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। शनिवार को जब रिपोर्ट में पता चला कि युवक कोरोना पॉजिटिव है।मामले की जानकारी लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंच गई है। डलमऊ समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विनोद कुमार चौहान ने बताया कि युवक की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। कोतवाली प्रभारी श्री राम ने गांव पहुंचकर गांव को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया है।