चित्रकूट। रविवार को जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय के निर्देश पर सभी खण्ड विकास अधिकारियों ने विभिन्न जानकारी से भरे आडियो रथों को रवाना किया । इस आडियो क्लिप में चित्रकूट जिला प्रशासन का हेल्पलाइन नंबर व कंट्रोल रूम नंबर का विवरण है । ऑडियो क्लिप के माध्यम से लोगों तक संदेश पहुंचाने पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। कोरोना से जागरूक करने के लिए कोरोना जागरूकता रथ विकास खण्ड कर्वी से जिला विकास अधिकारी ,जिला पंचायत राज अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी कर्वी, ADO पंचायत एवं अन्य कर्मचारी विकास खण्ड कर्वी ने रवाना किया। पहाड़ी में खंड विकास अधिकारी एडीओ पंचायत रूपनारायण, एडीओ कोऑपरेटिव मनोज कुमार द्वारा कोरोना से बचाव हेतु प्रचार प्रसार गाड़ी को हरी झंडी देकर रवाना किया गया । साथ ही लोगों को जागरूक किया एवं मास्क वितरण किया गया किया गया ।
कमिश्नर व डीआईजी ने भ्रमण कर देखी स्थिति
आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा गौरव दयाल तथा डीआईजी बांदा दीपक कुमार द्वारा जनपद चित्रकूट के इटवा डुडैला सहित कई गांव का भ्रमण कर ग्राम वासियों से आवश्यक व्यवस्थाओं आदि के संबंध में जानकारी की और उनसे घर में रहने की अपील भी की।