डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को कौशल सतरंग कार्यक्रम के तहत कौशल डिजिटल रथयात्रा डलमऊ के मुराईबाग चौराहे पर पहुंचा गयी जहां पर कौशल विकास संस्था के प्रबंधक बालेंद्र सिंह एवं पुरूषोत्तम त्रिवेदी ने यात्रा का भव्य स्वागत किया और कौशल जागरूकता अभियान का नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम को देखने के लिए सैकड़ों लोगो की भीड़ एकत्रित हुई इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य, युवाओं के लिए अच्छा प्रयास करना जो कि चुनौती को अवसर में बदलता है जो व्यक्ति ऐसा करता है वही व्यक्ति जीवन में सफल होता है उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण का उपयुक्त वातावरण सृजित करने के साथ रोजगार के बेहतर और अतिरिक्त अवसर उपलब्ध कराना उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए यह कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है कौशल सतरंग कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक अभिनव शुरुआत है।
डी पी एम यू जी अब्बास हैदर जैदी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए यह एक अवसर देने का प्रयास है मैं प्रदेश के युवाओं को बधाई देता हूं। इस अवसर पर भाजपा नेता महेंद्र पटेल सभासद सत्येंद्र जैसवाल सुधीर जायसवाल नदीम खान संदीप अग्रहरी पिंकी सोनम सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
विमल मौर्य रिपोर्ट