खबर का हुआ दमदार असर, VIL कंपनी के अधिकारियों ने मौके का किया निरीक्षण

236

ऊंचाहार, रायबरेली। रेलवे क्रॉसिंग ऊंचाहार पर हो रहे ओवरब्रिज निर्माण की वजह से राहगीरों व दुकानदारों को हो रही समस्या को लेकर ऊंचाहार व्यापार मंडल बग्गा गुट के पदाधिकारियों द्वारा 2 दिन पहले ही एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया था इस खबर को रिपोर्टस टुडे ने प्रमुखता से चलाया था और उस खबर का असर भी आज देखने को मिला जब ओवर ब्रिज का निर्माण करवा रही VlL कंपनी के इंचार्ज अली व इंजीनियर शर्मा मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे बताते चलें कि सोमवार को ऊंचाहार व्यापार मंडल अध्यक्ष व सब्जी मंडी संचालक धर्मेंद्र मौर्य के नेतृत्व में व्यापारियों ने उप जिलाधिकारी के केशवनाथ गुप्ता से मुलाकात की थी और व्यापारियों व राहगीरों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा था

मामले में एसडीएम ने तत्काल ओवर ब्रिज का निर्माण करवा रही कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यापारियों व राहगीरों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए आपको बता दें कि जगह जगह गड्ढा होने व पानी की निकासी ना होने के कारण सर्विस रोड पर पानी भरा रहता है जिस वजह से राहगीरों व व्यापारियों को बहुत समस्या होती है व्यापारियों का व्यापार लगभग चौपट हो चुका है सब भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं इसी मामले में व्यापारियों ने चेतावनी दी थी की अगर 2 दिन के अंदर कार्य शुरू नहीं हुआ तो व्यापारी औवर ब्रिज निर्माण का कार्य नहीं होने देंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे उधर वी आई एल कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि कल से कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

मनोज मौर्य रिपोर्ट

Click