नेहरू युवा केंद्र, रायबरेली। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नमामि गंगे परियोजना की संकल्पना को साकार करने एवं आम जन मानस में गंगा के प्रति सामाजिक समरसता को बनाए हेतु युवाओं का संवेदीकरण कर माँ गंगा की निर्मलता एवं अविरलता को बनाए रखने हेतु दो दिवसीय गंगा दूत का प्रशिक्षण शिव बहादुर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीनशाहगौरा में जिला परियोजना अधिकारी संजय कुमार जिला युवा अधिकारी गोपेश पाण्डेय की उपस्थिति में प्रमाणपत्र वितरित कर संपन्न किया गया।
जिला युवा अधिकारी द्वारा गंगा की महत्ता के प्रति युवाओं को आकर्षित कर गंगा के जलीय जीवों व उसकी जीविका एवं गंगा में निहित जीवों के लाभकारी गुणों से अवगत कराया गया। जिला परियोजना अधिकारी द्वारा परियोजना की सफलता एवं उसकी उपलब्धियों के बारे में जागरूक करते हुए माँ गंगा के जल को अमृतोपम बनाने हेतु प्राकृत सुविधाओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी अपनाने के लिए युवाओं को संबोधित किया गया।
प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य मां गंगा के आंचल को उज्ज्वल, निर्मल धवल एवं आचमन योग्य बनाने का रहा। प्रशिक्षण हेतु आए प्रशिक्षक संजीव कुमार द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं गंगा किनारे रह रहे जीवों के प्रति अपनी जानकारी प्रस्तुत की गयी एवं किनारे बसे लोगों को उसकी उपलब्धियां व लाभकारी भरे तथ्यों को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया गया। रज्जन कुमार द्वारा युवाओं को नुक्कड विधा, मञ्चन एवं युवाओं के क्लब का सक्रियकरण व गठन के बारे में बताये गये।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका रोशनी अग्रहरि अमृता वर्मा युवा प्रतिभागियों को खेल के माध्यम से परिस्थितिक तंत्र को संजोने हेतु KBC व अन्य विधा का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुतीकरण कराया गया प्राध्यापक उदय चंद द्वारा जल व पर्यावरणीय प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु पौधरोपण के लिए प्रेरित किया गया।
स्मिता सिंह द्वारा लोगों को अपनी संस्कृति परम्परा द्वारा समाज में गंगा के महत्व एवं प्राकृतिक संपदा को संजोने हेतु अपने विचार व्यक्त किए गए। प्रशिक्षण उपरान्त सभी उत्साही युवा प्रतिभागियों के मध्य गंगा शपथ व स्वच्छता अभियान चलाया ताकि हम अपने आसपास के वातावरण को रोगमुक्त एवं स्वच्छ बनाने हेतु अभियान चलाया गया।
प्रशिक्षण की व्यवस्था को परिपूर्ण कर रहे राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनूप कुमार यादव द्वारा सभी प्रशिक्षार्थी को उनकी सामूहिक प्रस्तुतीकरण कराया गया। ऐसे सुअवसर पर अल्का, लक्ष्मी नेहा अनीता जैसे युवाओं प्रशिक्षणार्थियों का अहम योगदान रहा।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा