डलमऊ (रायबरेली)। विकासखंड दीन शाह गौरा के गंगा ग्रामों में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए बुधवार को खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत के द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों के साथ गंगा स्वच्छता रैली निकाली गई रैली का आयोजन गंगा ग्राम भगवंतपुर चंदनिया से हमीरमऊ पयागपुर धीरनपुर एवं कल्याणपुर बेती तक किया गया गंगा स्वच्छता रैली के माध्यम से गंगा के तटीय क्षेत्रों में बसे गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया वहीं गंगा नदी को स्वच्छ एवं अविरल बनाने के लिए सरकार द्वारा की जा रही पहल को ग्रामीणों को जानकारी दी गई एडीओ पंचायत योगेश पाल सिंह ने बताया कि दीनशाह गौरा के गंगा ग्रामों में गंगा स्वच्छता रैली के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है गंगा यात्रा के दौरान सभी गंगा ग्रामों में साफ सफाई की व्यवस्था की गई है शासन की मंशा के अनुरूप गंगा ग्रामों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं गंगा स्वच्छता रैली के द्वारा लोगों को गंगा को स्वच्छ व अविरल बनाए रखने एवं शौचालय का प्रयोग अधिक से अधिक करने एवं वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अपील की गई इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार एवं खंड प्रेरक दिवाकर विक्रम सिंह राणा नमिता यादव एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्कूली छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।
विमल मौर्य रिपोर्ट