गाँवों के ग्रामीणों को आवागमन में लिए टेम्पो या ई रिक्सा ही सहारा होता है

88

इचौली (हमीरपुर )इचौली ग्रामीण क्षेत्र को मिलीं नई रोडवेज बस
जिला मुख्यालय तक़ आने के लिए मौदहा क्षेत्र के एक दर्जन से भी अधिक गाँव इचौली, नायकपुरवा, गुसियारी, फत्तेपुरवा, कपसा, टिकरी बुजुर्ग, सिजवाही, भेस्ता, बिहारका, उर्दना, घटघना, सिजनौड़ा,जिगनौड़ा आदि गाँवों के ग्रामीणों को आवागमन में लिए टेम्पो या ई रिक्सा ही सहारा होता है। या निजी वाहन से जिलामुख्यालय पहुंचते है। और इतना ही नहीं प्राइवेट वाहन मनमानी किराया भी लेते है जिसमे मजबूर ग्रामीण यात्रा करते है। युवानेता अभिषेक शिवहरे ने परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाक़ात कर अपने क्षेत्र की परिवहन समस्या से अवगत कराया। जिस पर परिवाहन मंत्री ने एक रोडवेज बस हमीरपुर से मौदहा इचौली मटौंध होते हुए बांदा मण्डल तक़ जायेगी जिसमे दर्जनों गांवो को लाभ होगा। युवा नेता अभिषेक शिवहरे ने बताया की इस रोडवेज बस के संचालन से निजी वाहनों से यात्रा करने वाले ग्रामीणों को तो कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन एक गरीब ग्रामीण के लिए अब बार बार साधन नहीं बदलने पड़ेंगे और बस में बैठकर सीधे जिलामुख्यालय पहुंचेगा।

रिपोर्ट- एम डी प्रजापति

Click