गोल्ड मेडलिस्ट नेशनल अवॉर्ड विनर डॉ.डीके ने किया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

79

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शिवानी टीम ने लहराया परचम

अंगद राही

रायबरेली। दयानन्द बछरावां पीजी कॉलेज में वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका  शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित गोल्ड मेडलिस्ट नेशनल अवॉर्ड विनर रेटिना सर्जन डॉक्टर डी.के. श्रीवास्तव द्वारा किया गया। विदित हो कि डॉ. डी.के. श्रीवास्तव वर्तमान समय में रामजानकी आई हॉस्पिटल गोरखपुर में वरिष्ठ सर्जन हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि खेल से ही बीमारियों से बचा जा सकता है। वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में दिशा की टीम विजेता रही।जिसमें अंजलि ,महिमा, दिव्या, अंशिका, और पुष्पा थी। वहीं शिवानी की टीम रनर रही। प्रतियोगिता के मुख्यनिर्णायक विजयपाल यादव ,राजबहादुर, सहायक निर्णय प्रवीण शुक्ला और अजय थे। वॉलीबॉल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में प्रशांत दीक्षित, आयुष विलियम की टीम विजेता रही। वहीं देवांश अवस्थी पारुल कुशवाहा की टीम रनर घोषित की गई।

इस प्रतियोगिता के रेफरी अजय कुमार, विजयपाल यादव और सहायक निर्णायक राजबहादुर और प्रवीण शुक्ला थे। मैच में स्कोरर की भूमिका नरेंद्र यादव एवं ईश्वरदीन द्वारा निभाई गई। पुरस्कार वितरण कालेज की चीफ प्रॉक्टर डॉ. कल्पना श्रीवास्तव, प्रो.उमापति त्रिपाठी, क्रीडा अध्यक्ष डॉ. रामप्रवेश तिवारी, प्रो.के.बी. गौड, डॉ. विष्णु चंद श्रीवास्तव, डॉ. शालिनी , डॉ. शिशिर श्रीवास्तव, डॉ. संदीप सिंह, डॉ. गोपाल कृष्ण , डॉ संदीप मिश्रा द्वारा किया गया। वहीं वालीबाल प्रतियोगिता का संयोजन क्रीड़ा शिक्षक राजेश चंद्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुखबीर सिंह, कमलेश, राजेश यादव, रमेश, मनोज, कर्म प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

Click