- गोशाला संचालन समिति के 3 सदस्यों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज
- मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एजाज अहमद की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
- विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष ने गोशाला पहुंच कर व्यवस्था पर खड़ा किए सवाल
रायबरेली। गुरुवार को सिंघौरतारा गौशाला के मृत गोवंशों का नियमानुसार निस्तारण न कराना संचालक समिति के सदस्यों को महंगा पड़ गया!मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की तहरीर पर गौशाला संचालन समिति के 3 सदस्यों के खिलाफ संबंधित धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रायबरेली की तहरीर पर पुलिस ने संचालन समिति के 3 सदस्यों के खिलाफ गुरुवार को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है!बीती रात करीब 11:30 बजे सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप में सिंघौरतारा गौशाला के गोवंश के शवों को हड़ावर में निस्तारण कराया गया!जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से हड़कंप मच गया!
गुरुवार को प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी एजाज अहमद की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान शैलेंद्र बहादुर यादव,ग्राम विकास अधिकारी शिव बरन यादव,क्षेत्रीय पशु चिकित्साधिकारी तेजगांव आलोक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है!इस संबंध में कोतवाल हरिकेश सिंह का कहना है कि डॉ० एजाज अहमद की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है!
विवेचना के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी!बीती रात सिंघौरतारा गौशाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया!जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष रामगोपाल त्रिपाठी गौशाला पहुंचे और व्यवस्था पर सवाल खड़ा किए!
उन्होंने कहा कि 2 पशु चिकित्सक गौशाला में तैनात हैं, लेकिन कभी गौशाला नहीं आते हैं!उन्होंने कहा कि गौशाला में गोवंशों के शवों को रातों-रात जेसीबी की मदद से निस्तारित करवा दिया गया!
साथ ही साथ श्री त्रिपाठी ने कहा कि मैंने तीन महीने पहले ज्ञापन दिया था और बताया था कि गौशाला में उचित व्यवस्था की जाए,देखभाल में कोताही न बरती जाए, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया और गौशाला को कारागार बना दिया गया!
उन्होंने क्राप कटर मशीनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई,कहा कि क्राप कटर मशीनों से आधा भूसा खेतों में रह जाता है इससे भूसे की किल्लत हो जाती है! उन्होंने कहा कि समिति गठित कर गौशाला की व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए!
इस मामले में एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने कहाकि 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। लापरवाही बरतने वाले बक्शे नहीं जाएंगे!
- संदीप कुमार फिजा